इसके साथ ही अब यह भी सुविधा हो गई है कि पिता का जाति प्रमापत्र बना है तो केवल उसके आधार भी बन जाता है। अब जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही जाति प्रमापत्र भी बन रहा है।उन्होंने वनाधिकार पत्र में दावा से कम जमीन का पट्टा मिलने की शिकायत पर एसडीएम एवं तहसीलदार को सभी पट्टों का पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिए।
समाधान चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, डीएफओ पंकज कमल, अपर कलक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहू, एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो, एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, ग्राम पंचायत घाटबर्रा के सरपंच जयनंदन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समाधान चौपाल में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, डीएफओ पंकज कमल, अपर कलक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीएम अम्बिकापुर प्रदीप साहू, एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो, एसडीएम उदयपुर अनिकेत साहू, ग्राम पंचायत घाटबर्रा के सरपंच जयनंदन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
बिजली समस्या हेतु लगेगा शिविर
गांव में ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज एवं थ्री फेस सहित अन्य समस्या के समाधान के लिए कलक्टर ने शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने फतेहपुर के नाकापारा में अब तक बिजली नही पहुंचने पर मुख्यमंत्री मजरा टोला के अंतर्गत बिजली लगाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणो का निराकरण हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया।
अवैध पेड़ कटाई पर रेंजर को फटकार
शिविर में ग्रामीणों ने शिकायत की कि गांव से लगे हुए जंगल मे रात को बाहरी लोग पेड़ काटते हंै। वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना देने पर भी नहीं आते। कलक्टर ने उदयपुर रेंजर को फटकार लगाते हुए कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर ततकाल कार्यवाही करें। एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाएं, जिसमें ग्रामीणों को जोड़ें और पेड़ काटने या आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही सम्बंधित को सक्रिय करें।