scriptCollector gave notice to Tehsildar and Naib tehsildar, rice mill seal | एक्शन में कलेक्टर: तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नोटिस तो समिति प्रबंधकों का रोका मानदेय, राइस मिल सील | Patrika News

एक्शन में कलेक्टर: तहसीलदार और नायब तहसीलदार को नोटिस तो समिति प्रबंधकों का रोका मानदेय, राइस मिल सील

locationअंबिकापुरPublished: Jan 10, 2023 09:05:18 pm

Negligence in purchase paddy: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, एक राइस मिल को किया गया सील जबकि 5 राइस मिलरों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

Negligence in paddy purchasing
Collector meeting
अम्बिकापुर. Negligence in purchase paddy: कलेक्टर कुंदन कुमार ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सचेत होकर तथा किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। लखनपुर तहसील के कुन्नी समिति में धान खरीदी में लापरवाही पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार को कारण बताओ सूचना जारी करने तथा धौरपुर व लखनपुर समिति में लघु व सीमान्त किसानों से धान खरीदी का अनुपात कम होने के कारण समिति प्रबंधकों का मानदेय भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.