संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग फिर पहुंचे कलेक्टर
अंबिकापुरPublished: Mar 19, 2023 08:01:07 pm
जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग पहुंचे कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सडक़ एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील साथ रहीं।


संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग फिर पहुंचे कलेक्टर
अंबिकापुर। जिले के संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना-पुंदाग पहुंचे कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सडक़ एवं भवन निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यों के सम्बंध ग्रामीणों से चर्चा की। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील साथ रहीं। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने अपने दौरे के दौरान बन्दरचुआं-पुंदाग निर्माणाधीन पहुंच मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना को सडक़ निर्माण कार्य बारिश के पूर्व पूर्ण करने को कहा।