scriptकॉलेज के छात्र-छात्राओं ने साढ़े 3 किलोमीटर से अधिक लंबी साड़ी लहराकर दिया ये बड़ा संदेश | College students given big message to out 3.5Km long sarees | Patrika News

कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने साढ़े 3 किलोमीटर से अधिक लंबी साड़ी लहराकर दिया ये बड़ा संदेश

locationअंबिकापुरPublished: Oct 13, 2018 06:10:47 pm

5 हजार 345 छात्र-छात्राओं ने बनाई लंबी मानव श्रृंखला, प्रशासनिक अधिकारी समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं भी हुई शामिल

College students voters campaign

Human chain

अंबिकापुर. विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु संकल्प स्वीप सरगुजा के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी तारतम्य में शनिवार को घड़ी चौक से शहर के प्रमुख मार्गों तक महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया।
इस दौरान ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित साड़ी को एक-दूसरे से जोड़कर करीब 3.49 किलोमीटर लंबी साड़ी को लहराते हुये शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। इस मानव श्रृंखला में शहर के 12 कॉलेजों के 5 हजार 345 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
मानव श्रृंखला निर्माण में छात्र-छात्राओं द्वारा इस हस्ताक्षरित साड़ी से जिले के 5 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान का संदेश दिया गया। इसके साथ ही मतदाताओं को 20 नवम्बर 2018 को मतदान करने हेतु अपील की गई।
Human chain
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को ग्राम पंचायत, विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर ग्राम संगठन के समूहों के महिलाओं द्वारा सफेद साडिय़ों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था।

इस अवसर पर जिला स्वीप प्लान समिति की अध्यक्ष एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता गांधी, सहायक कलक्टर आकाश छिकारा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता हेतु निकलेगी साइकिल रैली
संकल्प स्वीप सरगुजा के तहत शत-प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा 14 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे घड़ी चौक से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
साइकिल रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी तथा लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करेगी। साइकिल रैली में विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों सहित सायकल के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो