scriptपत्नी को मायके छोड़कर लौटा युवक तेज साउंड में बजा रहा था गाना, घरवाले जब कमरे में घुसे तो नजारा देख उड़ गए होश | Commits suicide: Young man blowing song in sound and commits suicide | Patrika News

पत्नी को मायके छोड़कर लौटा युवक तेज साउंड में बजा रहा था गाना, घरवाले जब कमरे में घुसे तो नजारा देख उड़ गए होश

locationअंबिकापुरPublished: Aug 03, 2022 06:44:59 pm

Commits suicide: पत्नी किसी और व्यक्ति से मोबाइल (Mobile) पर बात कर रही थी तो युवक ने जताई आपत्ति, इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद (Dispute) बढ़ गया, पत्नी ने कहा कि वह मायके चली जाएगी, इसके बाद युवक ने उसे मायके पहुंचा दिया।

door.jpg
अंबिकापुर. Commits Suicide: एक युवक ने पहले तो अपनी पत्नी को मायके पहुंचा दिया और घर आकर तेज साउंड में गाना बजाने लगा। कमरा भीतर से बंद था और गाना देर शाम तक बजता रहा। यह देख परिजन वहां पहुंचे कि आखिर युवक कमरे के भीतर क्या कर रहा है। उन्होंने जब खिड़की से झांक कर देखा तो युवक फांसी पर लटका हुआ था। यह नजारा देख परिजनों के होश उड़ (Shocking) गए। उन्होंने आनन-फानन में किसी तरह दरवाजा खोला और पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर पीएम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद (Dispute) हुआ था।

शहर के प्रतापपुर मार्ग पर सरगवां आरटीओ कार्यालय (RTO office) स्थित मझलीपारा निवासी 25 वर्षीय सूर्या तिवारी पिता शिवराज की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी एक भी संतान नहीं थी।

31 जुलाई को पत्नी मोबाइल से किसी और से बात कर रही थी। इस बात को लेकर युवक ने उसे टोका। इस बाद पर दोनों के बीच जमकर विवाद (Dispute between husband-wife) हुआ था।
इस दौरान पत्नी ने कहा कि वह मायके चली जाएगी। इसके बाद युवक पत्नी को उसके मायके बगीचा छोड़कर घर लौट आया और 1 अगस्त की दोपहर कमरा बंद कर तेज साउंड में गाना बजाने लगा। इस दौरान उसने फंदे पर लटककर फांसी लगा ली।

कोबरा सांप ने युवती को डसा, ऐसे समय में घरवालों ने कर दी ये बड़ी गलती, चली गई जान


खिड़की से झांका तो फांसी पर लटका था शव
युवक देर शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया और गाना बजता ही रहा तो परिजन ने खिड़की से झांक कर देखा। यहां का नजारा देख वे हैरान रह गए। युवक फांसी के फंदे झूल रहा था। (Commits suicide)
इसके बाद परिजन ने घटना की जानकारी गांधीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे फंदे से उतरवाकर मिशन अस्पताल भेजा। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो