scriptपुलिस क्वार्टर में संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, पत्नी गई थी मायके और 2 दिन से बंद था दरवाजा | Constable death: Constable dead body found in suspicious condition | Patrika News

पुलिस क्वार्टर में संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, पत्नी गई थी मायके और 2 दिन से बंद था दरवाजा

locationअंबिकापुरPublished: Jan 25, 2020 07:20:03 pm

Constable death: घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी पहुंचे मौके पर, 36 घंटे पहले मौत की पुष्टि

पुलिस क्वार्टर में संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, पत्नी गई थी मायके और 2 दिन से बंद था दरवाजा

Constable Mahesh Chauhan

अंबिकापुर. पुलिस आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में आरक्षक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आरक्षक तीन दिन से क्वार्टर में अकेले था। उसकी पत्नी मायके चली गई थी।

दो दिन से क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस दरवाजा तोडक़र अंदर घुसी तो आरक्षक का शव बाथरूम के पास मिला। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: आधी रात पुलिस के जवान खेल रहे थे जुआ, कैमरा देखते ही भागने लगे मुंह छिपाकर, देखें Video


जशपुर के तपकरा निवासी 40 वर्षीय महेश चौहान पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ था। वह पुलिस लाइन ग्राउंड के पास पुलिस क्वार्टर में पत्नी के साथ रहता था। 3 दिन पूर्व पत्नी शहर के ही सिंचाई कॉलोनी स्थित अपने मायके चली गई थी। इस दौरान आरक्षक क्वार्टर में अकेले था।
पुलिस क्वार्टर में संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, पत्नी गई थी मायके और 2 दिन से बंद था दरवाजा
दो दिन से क्वार्टर का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्वार्टर का दरवाजा तोडक़र अंदर घुसी तो आरक्षक का शव बाथरूम के पास गिरा पड़ा था।
इसकी सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को दी। सूचना पर एडिशनल एसपी ओम चंदेल व सीएसपी मौके पर पहुंचे और जांच की। (Constable death)

पुलिस क्वार्टर में संदिग्ध हालत में मिली आरक्षक की लाश, पत्नी गई थी मायके और 2 दिन से बंद था दरवाजा
एसपी भी पहुंचे घटनास्थल, 36 घंटे पहले हुई मौत
कुछ देर बाद एसपी आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। फॉरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई गई।

ये भी पढ़ें: पुलिस चौकी में किशोर ने खाया जहर! देखकर ऑफिसरों के उड़े होश, आनन-फानन में ले गए बनारस

फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने जांच के बाद बताया कि आरक्षक की मौत 36 घंटे पूर्व ही हो गई है। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि आरक्षक की मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है।

सरगुजा पुलिस से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surguja Police

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो