scriptनहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला, 2 दिन में 18 लोगों की गई जान | Corona death report: 18 corona positive death in last 2 days | Patrika News

नहीं रुक रहा कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला, 2 दिन में 18 लोगों की गई जान

locationअंबिकापुरPublished: May 09, 2021 09:12:12 pm

Corona death report: कोरोना की गिरफ्त में सरगुजा संभाग (Surguja region), हर दिन 2 हजार के आस-पास मिल रहे कोरोना संक्रमित, अब तक 246 मरीजों की मौत (Death from corona)

Death from corona

Ambikapur Corona death report

अंबिकापुर. सरगुजा संभाग कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में पूरी तरह से आ चुका है। मौत का सिलसिला (Corona death figure) रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन मौत के मामले सामने आ रहे हैं। दो दिन के अंदर 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित कोविड सेंटर में हो गई है।
वहीं कई लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। रविवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 8 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं एक दिन पूर्व शनिवार को 10 लोगों की मौत (Death from corona) हुई थी। इस तरह के हर दिन मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में अब तक 246 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सरगुजा में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की मौत, इस महीने मिले 6592 पॉजिटिवों में 51 की गई जान


रविवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शहर के महामाया वार्ड निवासी 62 वर्षीय महिला को 3 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 मई की मध्य रात 3 बजे मौत हो गई। शहर के ही 52 वर्षीय महिला 8 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 मई की रात 12.40 बजे मौत हो गई।
मनेन्द्रगढ़ रोड निवासी 50 वर्षीय पुरुष को 2 मई को भर्ती कराया गया था, 8 मई की शाम 6.50 बजे मौत हो गई। सीतापुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष को 8 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 मई की सुबह 7 बजे मौत हो गई। महुआपारा अंबिकापुर निवासी 70 वर्षीय पुरुष को 9 मई को भर्ती कराया गया था।

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में भर्ती 7 और कोरोना संक्रमितों की मौत, मृतकों में 3 महिलाएं भी शामिल

यहां भर्ती के कुछ देर बाद 10.20 बजे मौत हो गई। सीतापुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष को 3 मई को भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान 9 मई की सुबह मौत हो गई। वहीं बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर निवासी 70 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है।

कोविड वार्ड में भर्ती 246 की गई जान
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical college) के कोविड वार्ड में सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया व जशपुर जिले के संक्रमित भी भर्ती हो रहे हैं। अब तक यहां भर्ती 246 संक्रमितों की जान इलाज के दौरान चली गई है। गौरतलब है कि अंबिकापुर कोविड वार्ड के लगभग सभी बेड फुल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो