scriptपीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव का किया अंतिम संस्कार, कुछ चुनींदा परिजन खड़े रहे काफी दूर | Corona positive funeral: Relative funeral corona positive with PPE kit | Patrika News

पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव का किया अंतिम संस्कार, कुछ चुनींदा परिजन खड़े रहे काफी दूर

locationअंबिकापुरPublished: Aug 06, 2020 02:51:39 pm

Corona positive funeral: अंबिकापुर का ऐसा पहला मामला जिसमें गिने-चुने परिजन ही हुए शामिल, अंतिम संस्कार वाले क्षेत्र के लोगों को 500 मीटर दूर से ही देखने की दी गई थी हिदायत

पीपीई किट पहनकर कोरोना पॉजिटिव का किया अंतिम संस्कार, कुछ चुनींदा परिजन खड़े रहे काफी दूर

Funeral of corona positive

अंबिकापुर. अंबिकापुर निवासी कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। रायपुर से उसका शव अंबिकापुर लाया गया। गुरुवार को उसका अंतिम संस्कार (Corona positive funeral) किया गया।
अंबिकापुर के लिए यह पहला मामला था जब किसी अंतिम संस्कार में कुछ लोग ही शामिल हो पाए, वह भी पीपीई किट पहनकर। सूचना पाकर एडिशनल एसपी भी वहां पहुंचे थे, उन्होंने लोगों को काफी दूर ही रहने की हिदायत दे रखी थी।

गौरतलब है कि अंबिकापुर के दर्रीपारा क्षेत्र निवासी एक बुजुर्ग की तबियत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती थे। इसी बीच वे अपने बेटे के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
ऐसे में उन्हें रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया था। इसी बीच इलाज के दौरान दो बार आए हार्ट अटैक के बाद 4 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग व परिजन द्वारा उनका शव अंबिकापुर लाया गया। गुरुवार की दोपहर उनका अंतिम संस्कार (Corona positive funeral) गंगापुर इलाके में स्थित मुक्तिधाम में किया गया।
पीपीई किट पहनकर दी मुखाग्रि
इस दौरान उनके एक परिजन ने पीपीई किट पहनकर उन्हें मुखाग्रि दी, जबकि कुछ अन्य लोग काफी दूर ही खड़े रहे। पुलिस द्वारा उन्हें पास जाने से मना किया गया था। कोई उस जगह के पास न जा पाए, इस कारण एडिशनल एसपी भी नजर बनाए हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो