scriptकोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार, जेल प्रहरी को मिली ये सजा | Corona positive prisoner escaped from medical college hospital | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव बंदी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार, जेल प्रहरी को मिली ये सजा

locationअंबिकापुरPublished: May 11, 2021 08:53:29 pm

Corona positive prisoner escaped: सेंट्रल जेल अंबिकापुर (Central jail Ambikapur) में बंद था बंदी, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college Hospital) में भर्ती कराकर किया जा रहा था इलाज

Prisoner escaped

Covid bed

अंबिकापुर. कोरोना संक्रमित एक बंदी को केंद्रीय जेल से मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college Ambikapur) के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां सोमवार की अलसुबह वह जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार हो गया।

(Surguja Collector) के निर्देश पर जेल अधीक्षक राजेंद्र गायकवाड़ ने फरार बंदी के खिलाफ जहां एफआईआर दर्ज कराई है, वहीं कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर जेल प्रहरी को निलंबित (Jail guard suspended) कर दिया है। गौरतलब है कि

यह भी पढ़ें
[typography_font:14pt;” >

अस्पताल से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार बलात्कार का बंदी 3 महीने बाद गिरफ्तार, पत्नी-बच्चों से मिलने जा रहा था घर


जेल प्रहरी को किया गया निलंबित
जेल अधीक्षक ने बताया जिला अस्पताल अम्बिकापुर (Medical college hospital) के कोविड वार्ड (Covid ward) में उपचार करा रहे विचाराधीन बंदी संतोष यादव के देखरेख के लिए 10 मई की रात्रि 2 बजे से प्रात: 6 बजे तक प्रहरी मनीष बंछोर की डयूटी लगाई गई थी।
इस दौरान बंदी संतोष यादव वार्ड से फरार हो गया। कर्तव्य का निवर्हन सजगता एवं सतर्कतापूर्वक नही किये जाने के कारण जेल प्रहरी को निलंबित किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो