script2 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए एसपी दफ्तर सील, कंट्रोल रूम से काम करेंगे एसपी | Covid-19: 2 policemen of SP office found covid-19, office sealed | Patrika News

2 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए एसपी दफ्तर सील, कंट्रोल रूम से काम करेंगे एसपी

locationअंबिकापुरPublished: Oct 20, 2020 10:24:53 pm

Covid-19: बतौली थाने में भी करीब 12 पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव (Corona positive) मिलने के बाद थाना कर दिया गया है सील, अस्थायी थाने से चल रहा काम

2 पुलिसकर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन के लिए एसपी दफ्तर सील, कंट्रोल रूम से काम करेंगे एसपी

Surguja SP office

अंबिकापुर. कोरोना पुलिस विभाग (Police department) में दस्तक तो पहले ही दे चुका है। अब इसकी रफ्तार बढऩी शुरू हो गई है। कई पुलिसकर्मी एक दूसरे से संक्रमित हो चुके हैं। इस बार फिर एसपी ऑफिस के 2 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण एसपी कार्यालय को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
एसपी टीआर कोशिमा मंगलवार को कोतवाली (Kotwali) में अपने कार्यों का निर्वहन करते नजर आए। उन्होंने कहा कि कहीं भी बैठकर काम करना है। हालांकि एसपी अस्थाई रूप से 2 दिनों के लिए कंट्रोल रूम में बैठकर काम करेंगे।

अंबिकापुर कोविड अस्पताल में 2 महिला समेत 3 कोरोना पॉजिटिवों की मौत, 30 पहुंची मृतकों की संख्या


कोरोना से कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। बतौली थाना के टीआई सहित लगभग एक दर्जन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं लखनपुर थाने में भी कई पुलिसकमी पॉजिटिव हैं। इससे पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है।
वहीं एसपी सोमवार को ही बाहर से लौटे हैं। इसके बाद उनके दफ्तर के 2 कर्मचारी के पॉजिटिव (Covid-19) पाए जाने के बाद एसपी ऑफिस के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया है।
एसपी सोमवार को कोतवाली में बैठकर काम करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि काम कहीं से भी किया जा सकता है। अस्थाई रूप से दो दिनों के लिए कंट्रोल रूम में बैठकर विभागीय कार्य करेंगे।

सरगुजा में आज मिले 77 कोरोना पॉजिटिव, इनमें से 71 संक्रमित शहर के इन इलाकों से, बढ़ती जा रही मुश्किलें


बतौली टीआई सहित 1 दर्जन पुलिसकर्मी पॉजिटिव
एसपी ने बताया कि बतौली थाने में टीआई सहित लगभग एक दर्जन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण पूरे थाने को सील कर दिया गया है। लगभग सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन करा दिया गया है।
इस कारण वहां काम संभालने के लिए अस्थाई थाना बनाया गया है। अंबिकापुर लाइन से एक निरीक्षक (TI) सहित 13 स्टाफ को बतौली भेजा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो