scriptसरगुजा में आज मिले 77 कोरोना पॉजिटिव, इनमें से 71 संक्रमित शहर के इन इलाकों से, बढ़ती जा रही मुश्किलें | Covid-19: 77 covid-19 found in Surguja, 71 in Ambikapur city | Patrika News

सरगुजा में आज मिले 77 कोरोना पॉजिटिव, इनमें से 71 संक्रमित शहर के इन इलाकों से, बढ़ती जा रही मुश्किलें

locationअंबिकापुरPublished: Sep 30, 2020 10:28:51 pm

Covid-19: कोरोना की रफ्तार पर सरगुजा जिले में नहीं लग रही ब्रेक, प्रशासन की हर कोशिश भी होती जा रही फेल, बढ़ती जा रही है मृतकों की संख्या

सरगुजा में आज मिले 77 कोरोना पॉजिटिव, इनमें से 71 संक्रमित शहर के इन इलाकों से, बढ़ती जा रही मुश्किलें

Covid test

अंबिकापुर. जिले में कोरोना संक्रमण (Covid-19) की रफ्तार में कोई कमी नहीं आ रही है। अब यहां 70 से 120 मरीज प्रतिदिन मिलने शुरु हो गए हैं। बुधवार को भी 77 नए संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।
बड़ी संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों (Corona positive) के कारण जिला प्रशासन काफी चिंतित हैं। संक्रमण पर ब्रेक लगाने का जिला प्रशासन की हर कोशिश फेल होती जा रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर समेत 4 की मौत, डॉक्टर ने जोगी कांग्रेस से लड़ा था विस चुनाव, अभी थे भाजपा सांसद के प्रतिनिधि


स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरगुजा जिले के लिए बुधवार को जारी की गई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार सीतापुर से 4, बतौली 2 महावीर अस्पताल के समीप 1, राम मंदिर रोड 2, पटेल पारा 1, संगम चौक 1, मठपारा 1, 62वीं बटालियन 4, संकल्प अस्पताल भाटापारा १, पुलिस लाइन १, गंगापुर, 2 मलेरिया आफिस दर्रीपारा १,
मिशन चौक केदारपुर 2, प्रतापपुर रोड 3, अंबिकापुर 1, नमनाकला 4, वार्ड नंबर-12 शनिमंदिर के पास 1, फुंदूरडिहारी पानी टंकी के पास 1, गंगापुर खुर्द १, ब्रह्म रोड 1, शिवधारी कॉलोनी 1, लकड़ापारा 1, मायापुर 2, सुभाष नगर 1, महामाया रोड २, बाबूपारा ५, भफौली १ सीआरपीएफ कैंप १, स्कूल रोड 2,
चोपड़ापारा 5, रिंग रोड 1, गांधीनगर 1, सत्तीपारा २ विवेकानंद वार्ड १, कंपनी बाजार १, बनारस रोड १, भगवानपुर ३, गोधनपुर 1, मणिपुर 6, मनेन्द्रगढ़ रोड १, मेडिकल कॉलेज १ माखन विहार १, नवागढ़ से १ मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये भी पढ़े: बलात्कार का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, 100 किमी दूर से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस, थाना सील


कोविड अस्पताल व कोविड सेंटर में कराया गया भर्ती
बुधवार को मिले सभी 77 कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड-19 (Covid-19) अस्पताल व कोविड सेंटरों में भर्ती कराया गया है। वहीं इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हांकित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो