scriptकोरोना पॉजिटिव गर्भवतियों को ठीक करने के साथ सुरक्षित डिलीवरी करा मिसाल पेश कर रहे डॉक्टर्स, अब तक किसी नवजात में संक्रमण नहीं | Covid-19: Doctors presenting exemple of safe delivery of covid woman | Patrika News

कोरोना पॉजिटिव गर्भवतियों को ठीक करने के साथ सुरक्षित डिलीवरी करा मिसाल पेश कर रहे डॉक्टर्स, अब तक किसी नवजात में संक्रमण नहीं

locationअंबिकापुरPublished: Oct 20, 2020 06:29:36 pm

Covid-19: गंभीर परिस्थितियों में महिलाओं का सुरक्षित प्रसव करा रहे डॉक्टर-नर्स, कोविड अस्पताल (Covid hospital) में अब तक 4 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं का कराया गया है सुरक्षित प्रसव (Delivery)

कोरोना पॉजिटिव गर्भवतियों को ठीक करने के साथ सुरक्षित डिलीवरी करा मिसाल पेश कर रहे डॉक्टर्स, अब तक किसी नवजात में संक्रमण नहीं

Doctors and nurses

अंबिकापुर. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव एक महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। अब तक यहां 3 कोरोना संक्रमित (Corona positive) महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है। सोमवार को जशपुर के मंगला चौक निवासी 20 वर्षीय पॉजिटिव महिला की सिजेरियन डिलीवरी कराई गई।
उसे प्रसव पीड़ा होने पर सुबह 4.30 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medical college hospital) में लाया गया। यहां 8.30 बजे ऑपरेशन किया गया। बच्ची की स्थिति नाजुक थी। नॉर्मल डिलीवरी संभव नहीं थी। बच्चे की स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपेरशन कर महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई।
महिला पिछले पांच दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसे जशपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां कोविड महिलाओं का प्रसव कराने की व्यवस्था न होने के कारण चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। महिला का प्रसव का डेट 18 अक्टूबर था। समय अधिक जाने के कारण ऑपरेशन करना पड़ा।

एक भी नवजात में संक्रमण नहीं
कोरोना (Covid-19) काल में तमाम समस्याओं के बीच सुरक्षित प्रसव बड़ी चुनौती बनकर उभरा है। ऐसे माहौल में नवजात और मां दोनों की सेहत की चिंताओं के बीच अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 संक्रमित महिलाओं का प्रसव कराया गया है। इसमें एक महिला का मृत शिशु जन्म लेने का का मामला सामने आया है।
शेष तीन महिलाओं का सुरक्षित प्रसव (Safe delivery) कराकर डॉक्टरों ने मिसाल पेश की है। खास बात यह है कि एक भी नवजात कोरोना संक्रमित नहीं हुए हैं।

कोरोना पॉजिटिव गर्भवतियों को ठीक करने के साथ सुरक्षित डिलीवरी करा मिसाल पेश कर रहे डॉक्टर्स, अब तक किसी नवजात में संक्रमण नहीं
डॉक्टर व कर्मचारी आइसोलेट
कोरोना का नाम सुनते ही लोग दूरी बनाना शुरू कर देते हैं। अपना हो या पराया, लोग कोरोना पीडि़त के संपर्क में आने से बचते हैं। कोरोना संक्रमित होने पर लोग मिल नहीं रहे हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला चिकित्सकों ने अब तक 4 कोरोना पीडि़त महिलाओं का प्रसव कराया है।
चिकित्सकों ने कोरोना पीडि़त महिलाओं का ऑपरेशन कर अपना फर्ज निभाने का काम किया है। जशपुर की महिला की सिजेरियन डिलीवरी में शामिल गायनोलॉजिस्ट डॉ. सोमिला, एनेसथिसिया डॉ. रजनी, कोविड ड्यूटी कर रहीं डॉ. स्वाती स्टाफ नर्स शामिल थीं। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।

जिले में अब तक 70 हजार की जांच
जिले में कोरोना (Covid-19) संक्रमण अभी भी कम नहीं हुआ है। हर रोज 50 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। वहीं अब तक जिले में लगभग 70 हजार संदिग्धों की कारोना जांच कराई जा चुकी है। इसमें 3760 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इसमें 3133 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वहीं जिले में 35 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। सबसे ज्यादा संक्रमित अंबिकापुर में 2965 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो