scriptकल 5 तो आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जिले में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या | Covid-19: Today 10 corona positive found in Surajpur district | Patrika News

कल 5 तो आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जिले में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

locationअंबिकापुरPublished: Aug 12, 2020 11:12:37 pm

Covid-19: जिले में दो दिन में मिले 15 कोरोना पॉजिटिव, सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कर शुरु किया गया इलाज

कल 5 तो आज मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, मचा हडक़ंप, जिले में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

Covid-19

अंबिकापुर. सूरजपुर जिले में कोरोना (Covid-19) का एक बार फिर विस्फोट हुआ है। 11 अगस्त को सीएमएचओ दफ्तार का लेखापाल व उसके परिवार के 3 अन्य सदस्य समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इसी बीच आज फिर जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इससे जिलेवासियों में हडक़ंप मच गया है। सभी पॉजिटिवों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


गौरतलब है कि कोरोना (Covid-19) महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत के हर राज्य व जिले में कोरोना की धमक है। इधर सूरजपुर जिले में भी अब हर दिन कोरोना मरीज मिल रहे हैं। 12 अगस्त को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
इनमें रामानुजनगर ब्लॉक मुख्यालय से 2 युवतियां व एक महिला पॉजिटिव पाई गईं। 7 अगस्त को तीनों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। प्रशासन द्वारा सुभाष चौक इलाके को सील कर दिया गया है।
इधर प्रतापपुर विकासखंड के धरमपुर में सिकंदराबाद से लौटे 2 मजदूर तथा एक बाइक मैकेनिक की रिपेार्ट भी पॉजिटिव मिली है। इसके अलावा जिले में अन्य जगहों से 4 और पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

11 अगस्त को मिले थे 5 पॉजिटिव
सूरजपुर जिला मुख्यालय में 11 अगस्त को सीएमएचओ दफ्तर का लेखापाल, उसकी पत्नी, पुत्र व बहू कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए थे। इसके अलावा ग्राम पर्री निवासी एक युवक भी पॉजिटिव निकला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो