scriptमां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने खेले बेहतरीन शॉट्स | Cricket news: Maa Mahamaya cup cricket tournament inaugrated | Patrika News

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने खेले बेहतरीन शॉट्स

locationअंबिकापुरPublished: Feb 14, 2021 08:31:38 pm

Cricket news: पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने फीता काटकर व बल्ले से चौके जड़कर किया प्रतियोगिता (Tournament) का उद्घाटन

मां महामाया कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-3 का शुभारंभ, स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने खेले बेहतरीन शॉट्स

Minister TS Singhdeo playing cricket

अंबिकापुर. नगर के हृदयस्थल कलाकेंद्र मैदान में रविवार को मां महामाया कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Maa Mahamaya cup Cricket tournament) सीजन-3 का शुभारंभ पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने चिर-परिचित अंदाज में मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट्स लगाए।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पत्रकार एकादश व अधिवक्ता एकादश के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण रहे इस मैच में अधिवक्ता एकादश ने जीत दर्ज की। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 3 लाख रुपए नकद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 1 लाख 25 हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

मां महामाया क्रिकेट समिति के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा संभाग की सबसे ज्यादा इनामी राशि वाली प्रतियोगिता कराना गौरव की बात है। इसके लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है।
दूसरे राज्यों की टीमों का शिरकत करना पिछले सीजन्स में इस प्रतियोगिता की सफलता को दर्शाता है। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने हाथ में बल्ला थामा और वहां मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों की गेंदों पर स्ट्रेट ड्राइव, पुल, कट सहित कई बेहतरीन शॉट्स लगाए।
इस पर सभी ने तालियां बजाईं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर डॉ. अजय तिर्की, औषधि एवं पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पीसीसी महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत सिन्हा, आलोक सिंह, सतीश बारी समेत अन्य उपस्थित थे।

अधिवक्ता एकादश ने दर्ज की जीत
प्रतियोगिता उद्घाटन अवसर पर पत्रकार एकादश व अधिवक्ता एकादश के मध्य सद्भावना मैच खेला गया। पत्रकार एकादश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 70 रन बनाए। टीम के लिए संजय तिवारी ने मात्र 9 गेंदों में 4 चौकों व 1 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली।
जबकि रामप्रवेश विश्वकर्मा ने 15, असीम सेन गुप्ता 12 रन के अलावा तरूण अंबष्ट, दीपक सराठे, मृगेंद्र सिंह ने भी बल्ले से जौहर दिखाया। 71 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता एकादश की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहला विकेट पहले ही गेंद पर खो दिया, जब असीम सेन गुप्ता की अंदर आती गेंद पर अशोक ठाकुर बोल्ड हो गए।
इसके बाद अधिवक्ता एकादश के मोंटी गुप्ता, दुर्गा, विवेक सिंह व वसीम ने शानदार बल्लेबाजी कर 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6 विकेट से टीम को जीत दिला दी। मोंटी गुप्ता को उनकी शानदार बल्लेबाजी 27 रन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो