scriptकोरोना काल में भी सालभर होते रहे अपराध, हत्या और लूट की वारदातें बढ़ीं तो 102 हुए बलात्कार के शिकार | Crime amid corona: Murder and loot crime increased, 102 rape case | Patrika News

कोरोना काल में भी सालभर होते रहे अपराध, हत्या और लूट की वारदातें बढ़ीं तो 102 हुए बलात्कार के शिकार

locationअंबिकापुरPublished: Dec 30, 2020 11:37:49 pm

Crime in Corona: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ही शहर में 2 युवा व्यवसायियों की हत्या (Murder) भी हुई थी, पिछले वर्ष की तुलना में बलात्कार (Rape) के मामले में आई कुछ कमी

कोरोना काल में भी सालभर होते रहे अपराध, हत्या और लूट की वारदातें बढ़ीं तो 102 हुए बलात्कार के शिकार

Crime

अंबिकापुर. वर्ष 2020 भी आपराधिक वारदातों से अछूता नहीं रहा। कोरोना संक्रमण काल में एक ओर जहां लोगों को लॉकडाउन (Lockdown) से जुझना पड़ा वहीं आपराधिक घटनाओं से भी लोग अछूत नहीं रहे। अपै्रल महीने में लॉकडाउन के दौरान जिला मुख्यालय में दो युवा व्यवसायियों की हत्या (Businessmen murder) से सनसनी फैल गई थी।
यह वर्ष 2020 की सबसे बड़ी आपराधिक घटना थी। इसके अलावा कई बड़ी घटनाएं चर्चा में रहीं। लूट, चोरी, दुष्कर्म आदि घटनाएं होती रही। साल 2019 के मुकाबले वर्ष 2020 में आपराधिक घटनाओं (Crime) में बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2019 में कुल 1848 आपराधिक घटनाएं हुईं थीं। वहीं बलात्कार के 120 मामले सामने आए थे। जबकि ४१ लोगों की हत्या हुई थी।
वहीं वर्ष 2020 में हत्या के मामले बढ़े हुए हैं। इस वर्ष 48 लोगों की हत्या (Murder) हुई है। वहीं बलात्कार (Rape) के 102 मामले सामने आए हैं। यानी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष हत्या की घटनाएं बढ़ीं हैं और बलात्कार की घटनाओं में कुछ कमी आई है।

साइबर अपराध में बढ़ोतरी
जिले में ऑनलाइन ठगी (Online swindle) और फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर युवतियों, महिलाओं को परेशान करने के मामले भी सामने आते रहे। पुलिस ने फर्जी आईडी से जुड़े मामलों में आरोपियों को तो गिरफ्तार किया, लेकिन ऑनलाइन ठगी के मामलों में से एक में भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग सकी।

घटे सड़क दुर्घटना के मामले
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन से सड़क दुर्घटनाओं में कुछ कमी आई है। यह पुलिस भी मान रही है कि यह उपलब्धि पुलिस विभाग की नहीं लॉकडान के कारण है। वर्ष 2019 में 379 सड़क दुर्घटनाएं हुर्इं थीं, जिसमें 235 लोग घायल हुए थे और 177 लोगों की जान चली गई थी।
वहीं वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटना के कुल 268 मामले सामने आए हैं, इसमें 235 लोग घायल हुए हैं और 132 लोगों की मौत हुई है। पुलिस विभाग के जो आंकड़े बता रहे हैं। मार्च 2020 में 19 सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें ९ लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं अपै्रल में 7 सड़क दुर्घटना में ५ की मौत, मई में 14 सड़क दुर्घटना में 9 की मौत हुई थी।
जैसे ही जून से लॉकडान खत्म हुआ सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है। जून में 25 सड़क दुर्घटना में 17 की जान गई थी। इसके बाद से यह आंकड़ा बढ़ता रहा है। यानी कुल मिलाकर लॉकडाउन के समय में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई।

यह रही आपराधिक घटनाओं की स्थिति
वर्ष 2019 2020
हत्या 41 48
हत्या का प्रयास 21 27
डकैती 21
बलात्कार 120 102
लूट 21 39
नकबजनी 110 134
साधारण चोरी 219 336
पशु चोरी 03
अपहरण 105 77
बलवा 30 51
अन्य भादवि 1179 1208

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो