एक युवती अंबिकापुर शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत अपनी नानी के घर में रहकर एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में काम करती है। वह बुधवार की शाम को 7.15 बजे स्कूटी से टेलर के पास जा रही है कहकर घर से निकली थी।
तभी 7.30 बजे शहर के जेल तालाब स्थित दर्रीपारा के पास उदय मंडल उम्र 20 वर्ष निवासी अजबनगर द्वारा युवती के स्कूटी के सामने अपनी बाइक अड़ाकर उसे रोका और शादी करने के लिए बोलने लगा। मना करने पर लड़की को स्कूटी से खींचकर नीचे गिरा दिया और हत्या करने की नीयत से ब्लेड से उसके गले पर वार कर दिया।
इससे युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हल्ला सुनने पर आस पास के लोग वहां पहुंचे तो युवक वहां से अपनी बाइक से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से जख्मी युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसका इलाज जारी है।
जब नाग ने निगल लिया 6 फीट लंबा सांप, अजगर जैसा हो गया शरीर, नजारा देख सब रह गए हैरान जला दिया था खून लगा शर्टघटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस तलाश करते हुए जब उसके घर पहुंची तो आरोपी साक्ष्य को नष्ट करने के उद्देश्य से खून लगे शर्ट को जला दिया था। पुलिस ने जला हुआ राख, घटना में प्रयुक्त ब्लेड व बाइक जब्त की है।
महिला के साथ रंगरेलियां मना रहे 3 पटवारियों की जमकर हुई फजीहत, एसडीएम ने तीनों को दी सजा छोटी बहन ने दर्ज कराई रिपोर्टघटना की सूचना मिलते ही मणिपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने आहत युवती का भी बयान लिया। वहीं पीडि़ता की छोटी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी उदय मंडल के खिलाफ धारा 341, 307, 201 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कार्रवाई में चौकी प्रभारी मणिपुर एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विवेक पाण्डेय, संजय लकड़ा, आरक्षक इम्तियाज अली, अतुल शर्मा, मुकेश चौधरी व मोहन राम सक्रिय रहे।