गांधीनगर थाना क्षेत्र निवासी पूजा तिर्की पति प्रदोष लकड़ा ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ११ फरवरी को मोबाइल नम्बर 9641607404 व 9832556861 से अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था और फोन पे कस्टमर केयर पर अप्लाई करने की बात कहकर बैलेंस चेक करने के लिए बोला।
झारखंड के निकले आरोपी
लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम को झारखंड के देवघर थाना सारठ रवाना किया गया। टीम द्वारा आरोपी मुकेश कुमार दास पिता सरकस दास उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम करहिया ओपी पथड्डा थाना सारठ जिला देवघर झारखंड, विकास दास पिता निताय ग्राम सिमरातराई थाना सारठ जिला देवघर, मिथुन दास पिता वासुदेव दास उम्र 19 वर्ष ग्राम गोबर शाला थाना सारठ जिला देवघर झारखंड को हिरासत में लिया गया।
आरोपियों के कब्जे से ये सामान बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे से लैपटॉप, बाइक, मोबाइल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, ६ हजार रुपए जब्त किए गए हंै। कार्रवाई में निरीक्षक मनीष धुर्वे, उप निरीक्षक विद्याभूषण भारद्वाज, संतोष कश्यप, भोजराज पासवान, संजय एक्का, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश, अनिल परिहार, असलम सक्रिय रहे।