scriptशिक्षक को बैंक अधिकारी ने किया फोन, कहा- आपका एटीएम बंद हो गया है, फिर जो मैसेज आया देखकर रह गया हैरान | Cyber crime: Unknown man removed 24 thousand Rs from teacher account | Patrika News

शिक्षक को बैंक अधिकारी ने किया फोन, कहा- आपका एटीएम बंद हो गया है, फिर जो मैसेज आया देखकर रह गया हैरान

locationअंबिकापुरPublished: Aug 03, 2019 02:24:30 pm

Cyber crime: अपने अकाउंट से संबंधित सारी जानकारियों शिक्षक ने अज्ञात को शेयर कर दीं, थाने में दर्ज कराई शिकायत

Swindle from teacher

Teacher

बतौली. एक शिक्षक के मोबाइल पर कॉल (Cyber crime) आया, उसने कहा कि वह स्टेट बैंक का अधिकारी बोल रहा है, फिर वह बोला कि उसका एटीएम कार्ड बंद हो गया है। कॉल करने वाले ने कहा कि यदि आप अपना अकाउंट नंबर, एटीएम नंबर व आधार नंबर बता दें तो कार्ड फिर से चालू हो जाएगा।
यह सुनकर शिक्षक उसके झांसे में आ गया (Cyber crime) और पूरी जानकारी दे दी। कुछ देर बाद शिक्षक के मोबाइल पर 24 हजार रुपए निकलने का मैसेज (Swindle) आया। यह देखते ही उसके होश उड़ गए। उसने पहले तो अपना अकाउंट होल्ड कराया फिर मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

यह भी पढ़े : युवक बोला- मैं आपकी बेटी को मेडिकल कॉलेज में दिला दूंगा दाखिला, फिर उसकी मां से ठग लिए 10 लाख


सरगुजा जिले के बतौली माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सीतापुर निवासी सतीश कुमार पैंकरा के मोबाइल पर 9973927401 नंबर से फोन करने वाले शख्स ने खुद को स्टेट बैंक का अधिकारी (Cyber crime) बताया।
उसने कहा कि आपका एटीएम कार्ड (ATM card) बंद हो गया है, नए कार्ड के लिए अपना अकाउंट नंबर व अन्य सारी जानकारियां दें। शिक्षक अज्ञात शख्स के झांसे में आ गए और अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारियां दे दीं।
कुछ ही देर बाद शिक्षक के खाते से 24 हजार रुपए निकल गए, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तत्काल अपना अकाउंट होल्ड करा दिया। उन्होंने मामले की शिकायत बतौली थाने में की है।

यह भी पढ़े : युवती ने युवक से कहा- यदि ये चीज चाहिए तो इस नंबर पर कॉल कर लेना, 5 महीने बाद सामने आई ये सच्चाई तो…


निजी जानकारियां न करें शेयर
समय-समय पर पुलिस द्वारा कैंप लगाकर लोगों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी जाती है। उन्हें बताया जाता है कि अपने अकाउंट से संबंधित डिटेल व अन्य निजी जानकारियां किसी अज्ञात से शेयर न करें। इसके बावजूद पढ़े-लिखे लोग भी उनके झांसे में आ जाते हैं।

सरगुजा जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो