निर्णय के अनुसार मंगलवार को गांव के महिला-पुरुषों ने पंचायत क्षेत्र के गवटियापारा, झारपारा, अवराडुगु, मालधक्का से मेन रोड होते हुए थाना के पीछे स्थित देवल्ला में पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया। ग्रामीणों द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान नशे से दूर रहने व इससे होने वाले नुकसान के संबंध में लोगों को जानकारी देकर अभियान को सफल बनाने में सहयोग देने आह्वान किया गया।
बताया जा रहा है कि नशामुक्ति को लेकर पंचायत द्वारा ग्रामीणों की सहमति से निर्धारित किए गए अर्थदंड के नियमों का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, इसके तहत नियम विरुद्ध तरीके से नशा का सेवन करने वालों से अब तक करीब 10 हजार रुपए की अर्थदंड की वसूली की जा चुकी है। जागरूकता अभियान के दौरान सरपंच कैलाश सिंह नेताम, उपसरपंच अज्जू, बीडीसी फुलबसिया राजवाड़े, भोज राजवाड़े, भुनेश्वर राजवाड़े, हुकुम राजवाड़े, सावित्री राजवाड़े, संतरा राजवाड़े सहित अन्य लोग उपस्थित थे।