scriptBreaking News: अंबिकापुर में कोराना से पहली मौत, कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने एम्स रायपुर में तोड़ा दम, शहर में मचा हडक़ंप | Death from corona: Ambikapur 74 year old man death from corona | Patrika News

Breaking News: अंबिकापुर में कोराना से पहली मौत, कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने एम्स रायपुर में तोड़ा दम, शहर में मचा हडक़ंप

locationअंबिकापुरPublished: Jul 09, 2020 04:54:57 pm

Death from corona: दामाद के साथ रायगढ़ के लैलुंगा में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था 74 वर्षीय बुजुर्ग, रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

Breaking News: अंबिकापुर में कोराना से पहली मौत, कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने एम्स रायपुर में तोड़ा दम, शहर में मचा हडक़ंप

Covid-19

अंबिकापुर. अंबिकापुर शहर के लिए कोविड-19 से संबंधित एक बेहद दुखद खबर सामने आई हैं। अंबिकापुर के रसुलपुर निवासी 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की इलाज के दौरान रायपुर एम्स में मौत हो गई। (Death from corona)
वह अपने दामाद के साथ रायगढ़ के लैलुंगा से शादी समारोह में शामिल होकर 27 जून को शहर वापस लौटे थे। वे निगम के राजस्व विभाग में पदस्थ कर्मचारी के पिता थे।


कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की जब तबीयत बिगडऩे लगी तो स्वास्थ्य विभाग ने ससुर औऱ दामाद का सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच के लिए भेजा था।
मंगलवार की शाम दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनो मरीजों को अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया। रसुलपुर निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग का अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में एक दिन तक इलाज चलता रहा, लेकिन उनकी हालत में सुधार नही आया।
इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें एम्स रेफर कर दिया। बावजूद इसके 74 वर्षीय बुजुर्ग मरीज कोविड-19 से जंग हार गए। उनकी इलाज के दौरान रायपुर एम्स में मौत हो गई। (Death from corona)

शहर में मचा हडक़ंप
कोरोना से पहली मौत की खबर मिलते ही प्रशासनिक, स्वास्थ्य अमले व शहरवासियों में हडक़ंप मच गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो