video: बकरियां चरा रही बालिका पर कुत्तों ने किया हमला, पिता ने बचाया, अस्पताल में भर्ती
अंबिकापुरPublished: Jun 06, 2023 06:28:43 pm
Dogs attack on girl child: घर से कुछ दूरी पर बकरियां चरा रही थी पहाड़ी कोरवा 9 वर्षीय बालिका, चेहरे, पीठ व शरीर के अन्य हिस्से को काट डाला, अस्पताल में चल रहा इलाज


Girl child injured in street dogs attack
अंबिकापुर. Dogs attack on girl child: पहाड़ी कोरवा एक बालिका अपने घर से कुछ ही दूरी पर बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान 5 कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उसके चेहरे, हाथ-पैर व पीठ को काटकर घायल कर दिया। शोर सुनकर उसका पिता दौडक़र पहुंचा और किसी तरह हिंसक कुत्तों से बेटी को छुड़ाया। हमले में घायल बेटी को लेकर वह अस्पताल पहुंचा, यहां उसका इलाज जारी है।