script4 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया किशोर पवई फॉल में डूबा, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला शव | Drowned in waterfall: Minor boy drowned in Pawai waterfall | Patrika News

4 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया किशोर पवई फॉल में डूबा, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

locationअंबिकापुरPublished: Oct 15, 2020 03:46:10 pm

Drowned in waterfall: नहाने के दौरान डूबने लगा किशोर तो दोस्तों (Friends) ने बचाने की की कोशिश लेकिन नहीं मिली सफलता, फॉल (Waterfall) के पास परिजन व ग्रामीणों की जुटी रही भीड़

4 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया किशोर पवई फॉल में डूबा, 30 घंटे बाद भी नहीं मिला शव

Resque team in Pawai waterfall

अंबिकापुर. बलरामपुर जिले के पवई फॉल (Pawai waterfall) में मंगलवार को दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया एक किशोर नहाने के दौरान डूब गया। घटना के 30 घंटे बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। गोताखोरों की टीम ने बुधवार को दिनभर उसकी तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस घटना से किशोर के परिजन सदमे में हैं।

बलरामपुर जिले का पवई फॉल पर्यटन स्थल है। यहां लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। मंगलवार को ग्राम सागरपुर के 5 लडक़े राजा मंडल, गोविंद मंडल, विशाल, आयुष व एक अन्य पिकनिक (Picnic) मनाने पवई फॉल गए थे। दोपहर लगभग 2.30 बजे सभी नहा रहे थे, इसी दौरान आयुष डूबने लगा।

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक पैर फिसलने से रमदहा जलप्रपात डूबा, 8 घंटे बाद भी रेस्क्यू टीम को नहीं मिला शव

उसे दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दोस्तों ने आयुष के परिजन को इस घटना की सूचना दी। परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची व किशोर की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

नदी में नहा रहे बच्चे डूबने लगे तो दूसरे छोर पर मछली मार रहे युवक ने बचाने लगा दी छलांग, खुद डूबा


दूसरे दिन भी नहीं चल सका पता
बुधवार की सुबह से गोताखोरों (Resque team) की टीम ने फॉल में खोजबीन शुरू की, लेकिन शाम तक उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इस घटना से किशोर के परिजन सदमे में हैं। फॉल (Waterfall) में दिन भर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो