video: 600 नशीले टेबलेट बेचने 2 युवक कर रहे थे ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंबिकापुरPublished: Oct 15, 2023 05:13:46 pm
Drug smuggling: शहर के युवा भी करने लगे हैं अवैध नशीले टेबलेट व दवाइयों का कारोबार, कोतवाली पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर भेजा जेल


2 smugglers arrested with 600 intoxicating tablets
अंबिकापुर. Drug smuggling: नशाखोरी की चपेट में शहर के युवा भी आ गए हैं। शराब के साथ अवैध नशीली टेबलेट, इंजेक्शन व सिरप का उपयोग करने के अलावा कुछ लोग इसकी बिक्री भी करने लगे हैं। इसी कड़ी में शहर के मायापुर चांदनी चौक निवासी 2 युवकों को पुलिस ने शंकरघाट क्षेत्र से 600 नशीले टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों टेबलेट बेचने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और उन्हें दबोच लिया। जब्त टेबलेट की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है।