छत्तीसगढिय़ा वैज्ञानिक के ई-बॉल से साफ हो रहे खजुराहो के तालाब, देखेंगे विदेशी मेहमान
अंबिकापुरPublished: Jan 29, 2023 04:34:45 pm
E-Ball: जी-20 सम्मिट (G-20 Summit) में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों को साफ-सुथरे तालाब और नालियां दिखाने की कवायद में जुटा खजुराहो व जोधपुर का सरकारी महकमा, अंबिकापुर के साइंटिस्ट के बनाए ई-बॉल की इन दो जगहों से आई डिमांड, रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में भी हो चुका है प्रदर्शन


Dr. Prashant Sharma with E-ball
अंबिकापुर. E-Ball: यदि सच्ची लगन व मेहनत से कोई काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसा ही कुछ अंबिकापुर के युवा वैज्ञानिक डॉ. प्रशांत शर्मा ने कर दिखाया है। डॉ. प्रशांत ने 13 साल की कड़ी मेहनत व रिसर्च से ऐसा ई-बॉल (इको बॉल) तैयार किया है, जो तालाबों व नालियों की गंदगी साफ करने के साथ ही बदबू से मुक्ति दिलाता है। अंबिकापुर के तालाबों में इसका सफल प्रयोग किया जा चुका है। इस ई-बॉल की डिमांड खजुराहो व जोधपुर से भी आ चुकी है। गौरतलब है कि जी-20 सम्मिट में शामिल होने विदेशी मेहमान भारत आएंगे। फरवरी के प्रथम सप्ताह में खजुराहो में भी वे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार खजुराहो का सरकारी महकमा ई-बॉल का प्रयोग वहां के तालाबों व नालियों की सफाई के लिए कर रहा है।