प्रत्येक विद्यालय में चखना पंजी का नियमित संधारण हो, साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। तजमुल हसन ने कहा कि जिन भी समूहों द्वारा मध्यान्ह भोजन की सामग्री देने में लापरवाही और मीनू का पालन नहीं किया जाता है, इसकी सूचना विकास खंड कार्यालय को तत्काल दें, जिसमे उस समूह पर तत्काल कार्यवाही की जा सके। मध्यान्ह भोजन चखना पंजी का संधारण प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
चावल का उठाव करते समय विशेष ध्यान रखना होगा कि वह सड़ा-गला, घुना, खराब न हो। साथ ही सभी छात्र छात्राओं को भोजन दिया जाए। किचन भंडार में तेल, नमक सहित सामग्री डिब्बों में अच्छी तरह से रखा जाए। साथ ही समय समय पर साफ -सफाई हेतु निर्देशित कर भोजन के पूर्व बच्चों का हाथ धुलवाते हुए सामाजिक दूरी में कतार बना कर बैठाते हुए खाना खिलाया जाए।
इसका विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। उचित मूल्य दुकान से साफ -सुथरे चावल का उठाव समय पर किए जाने हेतु कहा गया। मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री को साफ डिब्बे में रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया। एबीईओ ने कहा कि शाला दिवस में किसी भी स्थिति में मध्यान्ह भोजन बंद न हो इसका विशेष रूप से सभी प्रधान पाठक ध्यान रखें।
मध्यान्ह भोजन प्रत्येक बच्चे को मीनू अनुसार गुणवत्ता युक्त मिले, इसका विशेष ध्यान दें। ऐसा नहीं करने पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। बैठक में बीआरसीसी बलबीर गिरी, प्राचार्य राफेल बेक, बनवारी राम, अनिलेश तिवारी, बीआरपी लहन साय, प्रधानमंत्री पोषण प्रभारी महावीर राम, शिव कंसारी, लोकनारायण दास, अगस्तूस बेक सहित सभी संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
सभी शिक्षक समय पर पहुंचें स्कूल
बैठक में एबीईओ ने कहा कि सभी शिक्षक समय से शाला में उपास्थित होते हुए बच्चों को पढ़ाएं। इसका समय-समय पर निरीक्षण कर ग्रेडिंग की जाएगी। जहां भी शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं या बच्चों की पढ़ाई का स्तर न्यून पाया जाता है। ऐसे शिक्षक पर नियमानुसार तत्काल कार्यवाही की जाएगी। सभी विद्यालय में पेड़ लगाने और किचन गार्डन बनाने हेतु निर्देशित कर बनाए गए गार्डन का फोटो ग्राफ ग्रुप में भेजे जाने को कहा गया।