scriptVideo: स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने बकरीद पर गले मिलकर दीं बधाइयां, महापौर-कुलपति के साथ उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ | Eid-Ul-Ajha 2019: Cabinet minister TS wishing all Happy Eid-ul-ajha | Patrika News

Video: स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने बकरीद पर गले मिलकर दीं बधाइयां, महापौर-कुलपति के साथ उठाया स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ

locationअंबिकापुरPublished: Aug 12, 2019 07:06:22 pm

Eid-Ul-Ajha 2019: ईद-उल-अजहा पर इंद्रवाटिका में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

Eid-ul-ajha 2019

Eid-ul-ajha 2019

अंबिकापुर. मुस्लिम समाज द्वारा ईद-उल-अजहा (बकरीद) (Eid-Ul-Ajha 2019)पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। उन्होंने सुबह ईदगाह में नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले मिलकर बधाइयां दीं। दोपहर में शहर के इंद्रवाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए।
यहां उन्होंने मुस्लिम समाज समेत अन्य लोगों को भी गले मिलकर बकरीद (Eid-Ul-Ajha 2019) की बधाइयां दीं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महापौर, कुलपति, आईजी समेत अन्य के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
सरगुजा जिले में ईद-उल-अजहा (Eid-Ul-Ajha 2019) का पर्व मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को पर्व की बधाइयां दी और भाइचारे की कामना की। सुबह 9 बजे से शहर के ईदगाह सहित मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इसमें शामिल हुए।
Cabinet minister TS
नमाज के बाद एक-दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी में महामाया मार्ग स्थित इंद्रवाटिका लॉन में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए। यहां उन्होंने प्रदेश वासियों सहित वहां मौजूद सभी को गले मिलकर बकरीद की बधाइयां दी।
Cabinet minister TS
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सब मिल-जुलकर भाइचारे के साथ रहें और एक-दूसरे के सुख-दुख में सहयोगी बनें। इसके बाद उन्होंने लजीज व्यंजनों का भी स्वाद लिया।

Cabinet minister TS
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में महापौर डॉ. अजय तिर्की, निगम सभापति शफी अहमद, डीसीसी अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, डिप्टी मेयर अजय अग्रवाल, संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रोहिणी प्रसाद, आईजी केसी अग्रवाल, एमआईसी सदस्य हेमंत सिन्हा, विजय सोनी, डीडीसी राकेश गुप्ता, संजीव मंदिलवार, इंद्रजीत सिंह धंजल, प्रवीण गुप्ता, आशीष वर्मा, दुर्गेश गुप्ता, अंचल ओझा, निक्की खान, विकास शर्मा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो