अंबिकापुर-दरिमा मार्ग पर शहर से लगे ग्राम कंठी के कंवरपारा निवासी हरिमोहन यादव 10 मार्च से लापता था। काफी खोजबीन के बाद भी हरिमोहन यादव नहीं मिला तो परिजन ने 12 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दरिमा थाने में दर्ज कराई थी।
सोमवार की सुबह जब मृतक का बड़ा भाई शिवचंद यादव सुबह सो कर उठा तो छोटे भाई का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना तत्काल सरपंच और गांववालों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और कुएं को घेरकर खड़े हो गए।
हत्या की खबर पर पहुंची पुलिस, दूसरे कमरे में जाकर देखा तो फांसी पर लटक रही थी एक और लाश इसी बीच कुएं के समीप खड़े बड़े भाई शिवचंद को चक्कर आ गया और वह भी कुएं में गिर गया। बेहोशी (Unconscious) की हालत में काफी देर तक कुएं से रहने से उसकी भी मौत हो गई। इधर सरपंच ने इसकी जानकारी दरिमा पुलिस को दी तो वे मौके पर पहुंचे।
डबरी में डूबकर 2 मासूम भाइयों की मौत, छोटे भाई को डूबता देख बचाने बड़े भाई ने लगा दी छलांग, लेकिन... मशक्कत के बाद दोनों भाइयों का निकाला गया शवमौके पर पहुंची दरिमा पुलिस ने दोनों भाई के शव को कुएं से बाहर निकालने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम (SDRF team) वहां पहुंची और दोनों भाइयों के शव (Dead bodies) को निकालने रेस्क्यू शुरु किया।
घंटों की मशक्कत के बाद दोनों का शव बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।