script7 हाथियों के दल का 8 गांवों में उत्पात, 14 किसानों की 2 हेक्टेयर में लगी धान की फसल कर दी बर्बाद | Elephants havoc: 7 elephants hovoc in 8 villages | Patrika News

7 हाथियों के दल का 8 गांवों में उत्पात, 14 किसानों की 2 हेक्टेयर में लगी धान की फसल कर दी बर्बाद

locationअंबिकापुरPublished: Sep 17, 2020 11:05:03 pm

Elephants hovoc: ग्राम फुलचूही के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं हाथी, दिनभर शांत रहने के बाद रात में मचाया आतंक

7 हाथियों के दल का 8 गांवों में उत्पात, 14 किसानों की 2 हेक्टेयर में लगी धान की फसल कर दी बर्बाद

Villagers in panic

उदयपुर. उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरसुरा में प्रेमनगर वन परिक्षेत्र की ओर से सात हाथियों (elephants) का दल बुधवार को प्रवेश कर गया है।

सभी हाथी बुधवार को दिनभर खरसुरा जंगल में शांत रहे, इसके बाद शाम को बाहर निकलकर पूरी रात 8 गांव कोटमी, पलका, फुलचूही, भंडारगांव, दावा, पंडरीपानी तथा खरसुरा में घूमकर धान के फसलों को बुरी तरह से रौंदकर नष्ट कर दिया। (Elephants havoc)

हाथियों ने लगभग 2 हेक्टेयर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों का दल अभी भी फुलचूही और पंडरीडांड़ के बीच के जंगल में डेरा जमाए हुए है। इधर हाथियों से लोगों को बचाने के लिए वन अमला उपवन क्षेत्रपाल अरुण सिंह के नेतृत्व में बुधवार सुबह से ही इनकी निगरानी में लगा हुआ है।
7 हाथियों के दल का 8 गांवों में उत्पात, 14 किसानों की 2 हेक्टेयर में लगी धान की फसल कर दी बर्बाद
वन अमले द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी की ही जा रही है, साथ ही हाथियों से दूर रहने की भी सलाह दी जा रही है। इसके अलावा जंगल किनारे एकांत घरों में रहने वाले लोगों को शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र इत्यादि पक्के मकानों में रखने की व्यवस्था की जा रही है। (Elephants havoc)
हाथियों की निगरानी में गजराज वाहन व सुरक्षा उपकरणों के साथ उपवन क्षेत्रपाल अरुण सिंह, वनरक्षक आरमो कुमार, विष्णु सिंह, अवधेश पुरी तथा वन सुरक्षा समिति के सदस्य सक्रिय हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो