scriptElephants killed 2 young man in forest, friend escaped and save life | हाथियों ने 2 युवकों को कुचलकर मार डाला, एक शादी से लौट रहा था तो दूसरा गया था जंगल, दोस्त भाग निकले | Patrika News

हाथियों ने 2 युवकों को कुचलकर मार डाला, एक शादी से लौट रहा था तो दूसरा गया था जंगल, दोस्त भाग निकले

locationअंबिकापुरPublished: Feb 28, 2023 08:30:04 pm

Elephants killed 2 man: प्रतापपुर व अंबिकापुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का जारी है उत्पात, शादी समारोह से लौट रहे युवक के 2 दोस्त भी थे साथ, अचानक हाथी को देख उन्होंने भागते हुए बचाई अपनी जान, जबकि जंगल में लकड़ी लेने गए दूसरे युवक के साथ रहा व्यक्ति भी भाग निकला

Elephants killed 2 young man
Forest team in forest
अम्बिकापुर. Elephants killed 2 man: सरगुजा व सूरजपुर जिले में हाथियों ने 2 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम केरता में एक व्यक्ति सोमवार की रात अपने दो साथियों के साथ शादी समारोह से घर लौट रहा था। रास्ते में हाथी से इनका सामना हो गया। दोनों साथियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई पर एक युवक भागने में असफल रहा और हाथी ने उसे कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं दूसरी घटना मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर से लगे ग्राम केपी अजिरमा की है। यहां जंगल गए ग्रामीण को हाथी ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.