script

फोर्स की सर्चिंग के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

locationअंबिकापुरPublished: Nov 27, 2022 09:18:30 pm

छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से लगे बूढ़ापहाड़ व आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ व झारखंड के सुरक्षा बलों को लगाया गया है। दोनों टीमें छत्तीसगढ़ व झारखंड सीमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं।

Explosive material recovered

Explosive material recovered

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा से लगे बूढ़ापहाड़ व आसपास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ व झारखंड के सुरक्षा बलों को लगाया गया है। दोनों टीमें छत्तीसगढ़ व झारखंड सीमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार कार्रवाई कर रहीं हैं। इसी अभियान के तहत २६ नवंबर को बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुंदाग तिलयाहीटांड़, भटठीमहुआ, गोड़ाटांड, थलिया व थाना भण्डरिया जिला गढ़वा, झारखण्ड के बुढ़ापहाड़, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ागांव, झाउलडेरा, तुमेरा के जंगलों में सर्चिंग के दौरान फोर्स ने भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामान बरामद किए हैं। विस्फोटक सामग्री क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखी गई थी।
मामले का खुलासा करते हुए बबरामपुर-रामानुजगंज जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया कि अंजनी कुमार झा पुलिस अधीक्षक जिला गढ़वा, अंजनी अंजन पुलिस अधीक्षक लातेहार, प्रशांत कतलम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) बलरामपुर-रामानुजगंज, सीआरपीएफ एवं कोबरा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड के सुरक्षा बल द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।
सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग से नक्सलियों के विरूद्ध पिछले कुछ दिनों से सफलताएं भी मिल रहीं हैं। इसी कड़ी में २६ नवंबर को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज छत्तीसगढ़ के थाना सामरीपाठ अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग तिलयाहीटांड़, भटठीमहुआ, गोड़ाटांड़, थलिया व झारखंड के गढ़वा जिले के थाना भंडरिया क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ापहाड़, झण्डीमुण्डी पहाड़, बुढ़ागांव, झाउलडेरा व तुमेरा के जंगलों में नक्सली गतिविधियों की सूचना मिली थी।
छत्तीसगढ़ की ओर से जिला बल, सीआरपीएफ एवं झारखण्ड की ओर से कोबरा, सीआरपीएफ, एवं झारखण्ड सिविल पुलिस का संयुक्त बल अंतर्राज्यीय संयुक्त विशेष नक्सल विरोधी अभियान एरियाडॉमिनेशन सर्च ऑपरेशन हेतु उपरोक्त क्षेत्र में रवाना हुआ था। इसी कड़ी में झारखण्ड -छत्तीसगढ़ बार्डर के ग्राम थलिया में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए आईईडी व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
आईईडी व अन्य सामग्री बरामद
बिजली तार 800 मीटर, नायलोन रस्सी 150 मीटर, हेम्बर 1 नग, आईईडी केमिकल 3 लीटर, आईईडी 1 नग, क्लेमोर माइन 1 नग, कार्डेक्स वायर 80 मीटर, डेटोनेटर 2 नान इलेक्ट्रिक, डेटोनेटर 1 नग इलेक्ट्रिक, आईईडी मेकिंग पाउडर 1 किग्रा, वायरलेस सेट, बीजीएल 1 नग, तराजू 2 नग, सिरिंज 48 नग, प्लास 3 नग, नायलोन वायर 2 पैकेट, इलेक्ट्रिक सेलो टेप 9 नग, हैण्डवाच 3 नग, बैट्री 5 नग, लोहे के बाट, धर्मस 1 नग, कार्बन पेपर 12 नग व दूसरे स्थान से कन्टेनर 25-40 लीटर का 2 नग, ब्लैक यूनिफार्म 2 नग, ब्लैक कलाथ 1 बन्डल, नक्सल लिटरेचर, नक्सल बैनर 11 नग, नक्सल फ्लैग 17 नग, बैल्ट 2 नग, व्हीसील- 1 नग, लेनयार्ड 1 नग, कंडोम 2 बॉक्स, कमाण्डो रोप 2 नग, पेंट ब्रश 15 नग, स्कुड्रायवर १ नग, एंक्लेट 4 नग, रेड धागा 3 बन्डल, सर्जिकल ब्लैड 2 नग, इलेक्ट्रिक वायर 200 मीटर बरामद किए गए हैं। इसे बीडीएस टीम द्वारा आईईडी एवं अन्य विस्फोट पदार्थ को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो