scriptरात को कुछ काटने का हुआ अहसास, टॉर्च जलाकर देखा तो पैर में बने थे ऐसे निशान, फिर हो गई मौत | Feel to bite in night, saw a mark in leg then death | Patrika News

रात को कुछ काटने का हुआ अहसास, टॉर्च जलाकर देखा तो पैर में बने थे ऐसे निशान, फिर हो गई मौत

locationअंबिकापुरPublished: Jul 04, 2018 05:26:50 pm

घर के बरामदे में जमीन पर बिस्तर लगाकर सो रहा था युवक, अंबिकापुर के निजी अस्पताल में तोड़ दिया दम

Snake bite mark

Snake bite mark in leg

अंबिकापुर. एक युवक रविवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में बिस्तर लगाकर सो रहा था। आधी रात को पैर में कुछ काटने का अहसास हुआ तो उठ गया। फिर उसने टॉर्च जलाकर देखा तो जहरीला सांप वहां घूम रहा था। उसके पैर पर भी सांप डसने के निशान बने थे। उसने शोर मचाया तो घर वाले भी वहां आ गए।
इसके बाद परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसकी पत्नी, बच्चों व अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

बारिश का मौसम आते ही सांप सहित अन्य जहरीले जंतू भी बिल से निकलने शुरु हो गए हैं। इनके काटने से लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों सबसे ज्यादा लोग जहरीले सांपों का शिकार हो रहे हैं। जमीन पर सोने के दौरान सांप के डसने से सबसे अधिक मौत हो रही हैं। ऐसा ही एक मामला जशपुर जिले के ग्राम भभरी से प्रकाश में आया है।
39 वर्षीय अथनस तिर्की रविवार की रात परिजनों के साथ खाना खाकर घर के बरामदे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर सो रहा था। रात करीब 1 बजे उसे पैर में कुछ काटने का अहसास हुआ तो उसकी नींद खुल गई। वह तत्काल उठा और टॉर्च जलाकर इधर-उधर देखने लगा। इसी दौरान उसकी नजर वहां रेंग रहे जहरीले सांप पर गई।
उसकी नजर अपने पैर पर पड़ी तो सांप डसने के निशान थे। इसके बाद उसने शोर मचाकर घरवालों को उठाया। जब परिजन वहां पहुंचे तो उसने सांप डसने की जानकारी उन्हें दी। घरवालों ने भी बिना समय गंवाएं उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
यहां से रेफर किए जाने के पश्चात उसे अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में मातम पसर गया है।

गौरतलब है कि जशपुर जिले का एक इलाका नागलोक के नाम से जाना जाता है। इस क्षेत्र में बरसात के सीजन में सबसे ज्यादा सांप निकलते हैं। सांप डसने से मौत की खबरें भी इस इलाके से ही सबसे ज्यादा आती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो