पहले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2010 से 2020 तक के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के अंतिम वर्ष में मेरिट में आने वाले 360 में से 232 छात्रों ने पंजीयन कराया है। पीएचडी के 76 में से 14 को उपाधि देनी थी जिसमे से 6 ने पंजीयन कराया है।
पुरुषों व महिलाओं के लिए ड्रेस निर्धारित
दीक्षांत समारोह में पुरुष पायजामा-कुर्ता, जैकेट व गमछा तथा महिलाएं कोसे की साड़ी व गमछा के साथ उपस्थित होंगे। विश्वविद्यालय सहित विद्यार्थी भी दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साहित है। समारोह में मेधावी विद्यर्थियों एवं उनके अभिभावक भी शामिल होंगे। ऑडिटोरियम में सीमित स्थान होने के कारण पास में ही पंडाल में बैठक व्यवस्था की गई है जहां एलईडी स्क्रीन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल का आत्मीय स्वागत
राज्यपाल अनुसुइया उइके दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर 25 मार्च को रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर पहुंचीं। रेलवे स्टेशन पर उनकी अगवानी कमिश्नर जीआर चुरेंद्र ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा राज्यपाल का आत्मीय स्वागत किया गया।