साढ़े ६ लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी व बड़ी संख्या में कंबल जब्त
अंबिकापुरPublished: Oct 22, 2023 08:55:28 pm
विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम व एसएसटी दल का गठन किया गया है। टीम द्वारा लगातार लोगों और वाहनों के आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है। लुण्ड्रा विधानसक्षा क्षेत्र के ग्राम सकालो में वाहन चेकिंग के दौरान काफी संख्या में कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व १२ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।


साढ़े ६ लाख की आर्टिफिशियल ज्वेलरी व बड़ी संख्या में कंबल जब्त
अंबिकापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। आचार संहिता को पालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वॉड टीम व एसएसटी दल का गठन किया गया है। टीम द्वारा लगातार लोगों और वाहनों के आवागमन की सघन चेकिंग की जा रही है। लुण्ड्रा विधानसक्षा क्षेत्र के ग्राम सकालो में वाहन चेकिंग के दौरान काफी संख्या में कंबल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व १२ लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
फलाइंग स्क्वॉड टीम व सर्विलेंस टीम द्वारा रविवार को लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सकालो मुख्य सडक़ पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जांच के दौरान एसएसटी दल को एक वाहन में काफी संख्या में कंबल मिले। इस संबंध में पूछताछ करने पर वाहन चालक द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्ततु नहीं किया गया। चालक के पास आशु रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट लिखा बिल था।