scriptअंगूठा लगवाकर 5 लोगों के खाते से गायब कर दिए थे 12 लाख, फरार आरोपी 2 साल बाद भेजा गया जेल | Fraud: 12 lakh removed from 5 villagers account, accuse arrested | Patrika News

अंगूठा लगवाकर 5 लोगों के खाते से गायब कर दिए थे 12 लाख, फरार आरोपी 2 साल बाद भेजा गया जेल

locationअंबिकापुरPublished: Mar 06, 2021 06:45:39 pm

Fraud: जिन ग्रामीणों से की गई थी ठगी (Swindle) उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, पुलिस (Police) ने आरोपी को पकडऩे किया था टीम का गठन

अंगूठा लगवाकर 5 लोगों के खाते से गायब कर दिए थे 12 लाख, फरार आरोपी 2 साल बाद भेजा गया जेल

Swindle accuse arrested

अंबिकापुर. 2 साल पहले 5 ग्रामीणों का फर्जी (Fake) तरीके से आधार कार्ड (Aadhar card) लिंक कर च्वाइस सेंटर से कई बार अंगूठा लगवाकर एक युवक ने उनके खाते से करीब 10-12 लाख रुपए गायब कर दिए थे। इसके बाद से वह फरार हो गया था।
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में लगी थी। इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल दाखिल कर दिया है।


सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बासेन निवासी कईलान, हीरासाय मझवार, सुखवारा, बोधसाय मझवार, बुधमान मझवार के खाते से वर्ष 2019 में 10-12 लाख रुपए ठगी कर ली गई थी।

यदि आपको भी ऐसे फोन कॉल आएं तो हो जाएं सावधान, कोर्ट के प्यून ने गंवाए 20 लाख 68 हजार रुपए की बड़ी रकम

इस मामले में आरोपी लक्ष्मणगढ़ निवासी मोती लाल यादव पिता रामप्रसाद 31 द्वारा च्वाइस सेंटर से कई बार में फर्जी अंगूठा लगाकर रुपए अपने खाते में ट्रांसफर (Transfer) कर लिया था। जब इसकी जानकारी पीडि़तों को हुई तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट उदयपुर थाने में दर्ज कराई थी।
ठगी (Fraud) के इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाशी कर रही थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी मोती लाल यादव पिता रामप्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसईसीएल में नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी, स्कॉर्पियो बेचकर दिए रुपए लेकिन…


आरोपी से ये चीजें बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से डेल कंपनी का लैपटॉप, एक माउस, एक प्रिंटर, एक थम्ब स्केनर, एक मोबाइल व पैशन-प्रो मोटरसाइकिल बिना नंबर का जब्त किया है।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, आरक्षक लाखन ङ्क्षसह, सिकन्दर आलम, संजीव पांडेय, देवनारायण कंवर व वितेन्द्र कुजूर सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो