बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक युवती शुक्रवार को अपने ब्वायफ्रेंड से मिलने अंबिकापुर आई थी। युवक-युवती शाम को शहर से लगे थोर गांव स्थित पहाड़ीटेकरी के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। रात करीब 8 बजे चार नकाबपोश वहां पहुंचे और युवती को पकड़ लिया।
24 घंटे के भीतर चारों गिरफ्तार
युवकों के चंगुल से छूटकर युवती युवक के पास पहुंची। इसके बाद रात 11.30 बजे दोनों मणिपुर चौकी पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी।
पास के ही गांव के निकले आरोपी
पुलिस ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि चारों आरोपी थोरगांव के मुक्तिपारा निवासी हैं। इस पर पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला यादव उर्फ संतोष, अभिषेक यादव, नागेंद्र यादव व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 376 (2)(ढ), 294, 506, 323, 394 व 342 के तहत अपराध दर्ज कर रविवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि शहर से लगे कुछ इलाके में प्रेमी जोड़े (Love couple) अक्सर घूमने पहुंचते हैं। वे एकांत में समय बिताने ऐसे असुरक्षित जगहों पर भी पहुंच जाते हैं जहां उन्हें खतरा होता है। इन क्षेत्रों के कई मनचले व बदमाश किस्म के युवक प्रेमी जोड़े की तलाश में रहते हैं, जैसे ही मौका मिलता है वे इनके साथ सामूहिक बलात्कार (Gangrape), मारपीट व लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं। प्रेमी के साथ घूमने गईं कई युवतियां इसकी शिकार हो चुकी हैं।