scriptप्रभारी मंत्री ने किया गढक़लेवा का शुभारंभ, सरगुजा के लोग भी अब ले सकेंगे छत्तीसगढी व्यंजनों का स्वाद | Garhkaleva: In-charge Minister innaugrated Garhkaleva in Ambikapur | Patrika News

प्रभारी मंत्री ने किया गढक़लेवा का शुभारंभ, सरगुजा के लोग भी अब ले सकेंगे छत्तीसगढी व्यंजनों का स्वाद

locationअंबिकापुरPublished: Aug 15, 2020 10:50:47 pm

Garhkaleva: जिला पंचायत के पास कलक्टोरेट परिसर में सोमू महिला समूह द्वारा किया जाएगा संचालन, प्रभारी मंत्री की पत्नी भी रहीं उपस्थित

प्रभारी मंत्री ने किया गढक़लेवा का शुभारंभ, सरगुजा के लोग भी अब ले सकेंगे छत्तीसगढी व्यंजनों का स्वाद

Garhkaleva

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा सरगुजा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अम्बिकापुर स्थित जिला पंचायत के पास कलेक्टोरेट परिसर में ‘गढक़लेवा‘ (Garhkaleva) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी शकुन डहरिया भी साथ थीं। गढक़लेवा का संचालन सोमू महिला स्व-सहायता समूह के द्वारा किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया ने गढक़लेवा संचालन करने वाली स्व-सहायता समूह के महिलाओं से छत्तीसगढ़ी व्यंजन के नाम का पूछताछ की और उनके प्रयास की सराहना की। डॉ. डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक व्यंजनों को सहेजने के लिए प्रदेश के सभी जिले में गढक़लेवा शुरु किया जा रहा है।
प्रभारी मंत्री ने किया गढक़लेवा का शुभारंभ, सरगुजा के लोग भी अब ले सकेंगे छत्तीसगढी व्यंजनों का स्वाद
गढक़लेवा (Garhkaleva) शुरु होने से छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद अब सरगुजा जिले के लोग भी ले सकेंगे। यहां सस्ते दामों में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे।


ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी, कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतमराम,
जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो