scriptमहिलाओं के लिए सरकारी नौकरी: सुपरवाइजर के 200 पदों पर निकली है भर्ती, 30 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथि | Government Job: 200 women supervisor recruitment in Chhattisgarh | Patrika News

महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी: सुपरवाइजर के 200 पदों पर निकली है भर्ती, 30 दिसंबर है आवेदन की अंतिम तिथि

locationअंबिकापुरPublished: Dec 05, 2021 12:05:32 am

Government Job: महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर (Supervisor) पद पर निकली है बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ की मूल निवासी व स्नातक (Graduate) या उसके समकक्ष महिलाएं ही कर सकती हैं आवेदन, 100 पद पर होगी सीधी भर्ती, जबकि 100 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) के लिए है आरक्षित

Government job in Chhattisgarh

Government job

अंबिकापुर. Government Job: महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा सुपरवाइजर के 200 पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। ये सभी पद सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाएं ही इस पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। इच्छुक महिला अभ्यर्थी 30 दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन भर सकती हैं। परीक्षा का जिम्मा व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) को दिया गया है। परीक्षा की संभावित तिथि 23 जनवरी 2022 तय की गई है। इन 200 पदों में से 100 पदों पर सीधी भर्ती (Direct Recruitment) होगी, जबकि 100 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित रखी गई है। ऐसी आंबा कार्यकर्ता जो इस पद के लिए दायरे में आती हैं वे आवेदन कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में लंबे समय बाद बंपर भर्ती निकली है। राजधानी के इंद्रावती भवन से जारी आदेश के अनुसार विभाग में सुपरवाइजर (पर्यवेक्षक) के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 100 पदों पर सीधी भर्ती होगी, यानी कोई भी महिला अभ्यर्थी जो इसके लिए पात्र होंगीं वे आवेदन कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरु हो गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर की मध्य रात्रि तक है। इसके अलावा 100 पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित रखी गई है। अर्थात इन 100 पदों पर केवल पूर्व से कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही आवेदन कर सकती हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी यह सुनहरा अवसर है।

Read MOre: सरगुजा के युवाओं के लिए अच्छी खबर: इन कैटेगरी की भर्ती में अब स्थानीय लोगों को ही मिलेगी नौकरी


23 जनवरी को है परीक्षा की संभावित तिथि
सुपरवाइजर पद के लिए महिलाओं का स्नातक पास होना या उसके समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है। आवेदन भरने के बाद महिला अभ्यर्थी को व्यापमं द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। परीक्षा की संभावित तिथि 23 जनवरी 2022 रखी गई है। परीक्षा दो पालियों में होगी। परीक्षा के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। उक्त पद पर चयनित महिला अभ्यर्थी को वेतनमान 5200-20200, ग्रेड वेतन 2400 प्रदान किया जाएगा।

Read MOre: बिजली विभाग में नौकरी: यहां 305 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ये है खास बात


सीधी भर्ती के 100 पदों पर वर्गवार आरक्षण
सीधी भर्ती के 100 पदों पर अनारक्षित वर्ग के लिए 42 पद, अजजा वर्ग के लिए 32, अजा वर्ग के लिए 12 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 पद निर्धारित हैं। वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित 100 पदों पर अनारक्षित वर्ग के लिए 41, अजजा वर्ग के लिए 31, अजा के लिए 11 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 14 पद शामिल हैं। इसके अलावा अजजा वर्ग के 3 पदों पर बैकलॉग की भर्ती होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो