scriptसरकारी नौकरी: विद्युत विभाग में फिर निकली बंपर भर्ती, जेई के 307 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं 400 पद | Government Job: Again bumper recruitment in CSPHCL, 307 JE and 400 DEO | Patrika News

सरकारी नौकरी: विद्युत विभाग में फिर निकली बंपर भर्ती, जेई के 307 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के हैं 400 पद

locationअंबिकापुरPublished: Sep 23, 2021 03:42:23 pm

Government Job: इससे पहले लाइनमैन (Linemen) के निकले थे करीब 3 हजार पद, 29 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन (Online Application) प्रक्रिया होगी शुरु

Government job

Government job in CSPHCL

अंबिकापुर. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए विद्युत विभाग ने फिर से अपना पिटारा खोला है। इस बार विभाग (सीएसपीएचसीएल) ने फिर से बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत प्रदेश में जूनियर इंजीनियर के 307 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरु होगी।

गौरतलब है कि इससे पूर्व विद्युत विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लाइनमैन के करीब 3000 पद निकाले थे। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर तक थी। अब विभाग ने फिर बंपर भर्ती निकाली है। इस बार कुल 707 पद पर भर्ती होनी है। इनमें जूनियर इंजीनियर के 307 तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 400 पद हैं।
जूनियर इंजीनियर का पे स्केल 35 हजार 400 से 1 लाख 12 हजार 400 रुपए जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का पे स्केल 19 हजार 800 रुपए से शुरु होकर 60 हजार 800 रुपए है। (Government Job)

बिजली विभाग में नौकरी: यहां 305 पदों पर भर्ती, 20 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, ये है खास बात


जूनियर इंजीनियर पद के लिए ये है वर्गवार पद-
सीएसपीडीसीएल में जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) पद के लिए सामान्य वर्ग हेतु इलेक्ट्रिकल के 115, ओबीसी के 11, एससी के 17 तथा एसटी के 30 कुल 174 पद हैं। वहीं कंप्यूटर साइंस पास सामान्य वर्ग के लिए 6, ओबीसी व एससी के 1-1 तथा एसटी के 2, इंफॉरमेंशन टेक्नॉलॉजी विषय के सामान्य वर्ग के लिए 6, एससी व ओबीसी के लिए 1-1 तथा एसटी के 2 पद हैं।
इसी प्रकार सीएसपीजीसीएल में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस व इंफॉरमेंशन टेक्नालॉजी के 62 पद तथा सिविल के कुल 40 पदों पर भर्ती (Recruitment) होगी।

सरगुजा के युवाओं के लिए अच्छी खबर: इन कैटेगरी की भर्ती में अब स्थानीय लोगों को ही मिलेगी नौकरी


डीईओ के लिए जगदलपुर व सरगुजा संभाग के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता
विद्युत विभाग द्वारा जगदलपुर व सरगुजा संभाग के अभ्यर्थियों को डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए निकली भर्ती में प्राथमिकता दी गई है। संभाग में निवासरत अभ्यर्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। जगदलपुर संभाग में कुल 68 पदों पर भर्ती निकली है।
इसमें सामान्य वर्ग के लिए 11, ओबीसी के 9, एससी के 2 तथा एसटी के 46 पद हैं। सरगुजा संभाग में सामान्य वर्ग के लिए 12, ओबीसी के 6, एससी के 2 तथा एसटी के लिए 24 पदों पर भर्ती होगी। वहीं रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग व राजनांदगांव रीजन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 238 पद हैं।
इनमें सामान्य वर्ग के लिए 124, ओबीसी के 32, एससी के 35 तथा एसटी के 47 पदों पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए विद्युत विभाग के साइट का अवलोकन किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो