scriptएनएचएम के 114 संविदा कर्मियों ने दिया था इस्तीफा, विभाग ने इन 11 की कर दी छुट्टी, रिक्त पदों पर होगी भर्ती | Health workers Strike: 11 contract health workers resignation accepted | Patrika News

एनएचएम के 114 संविदा कर्मियों ने दिया था इस्तीफा, विभाग ने इन 11 की कर दी छुट्टी, रिक्त पदों पर होगी भर्ती

locationअंबिकापुरPublished: Sep 24, 2020 08:56:12 pm

Health workers strike: नियमितीकरण (Regulization) की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों (Contract health workers) ने दिया है सामूहिक इस्तीफा, सीएचएचओ (CMHO) ने दिए थे ड्यूटी पर लौटने के निर्देश

एनएचएम के 114 संविदा कर्मियों ने दिया था इस्तीफा, विभाग ने इन 11 की कर दी छुट्टी, रिक्त पदों पर होगी भर्ती

Health workers

अंबिकापुर. कलक्टर संजीव कुमार झा के अनुमोदन पर सीएमएचओ (CMHO) डॉ. पीएस सिसोदिया द्वारा बुधवार को एनएचएम के 11 संविदा हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों (Health workers strike) का इस्तीफा (Resignation) मंजूर कर लिया गया है।

डॉ. सिसोदिया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए रिक्त पदों पर भर्ती हेतु शासन से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही भर्ती की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।

ये भी पढ़े: प्रशासन ने हड़ताल पर गए 10 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को कर दिया बर्खास्त, विरोध में सभी ने दे दिया सामूहिक इस्तीफा


सीएमएचओ ने बताया कि सरगुजा जिले में संविदा के कुल 417 कर्मी कार्यरत थे, जिनमे से 262 कर्मचारी सामूहिक हड़ताल (Strike) पर थे। हड़ताली कर्मचारियों में से 114 ने अपना इस्तीफा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरगुजा को सौंपा। 23 सितंबर को 48 कर्मचारी वापस काम पर लौटे। इस प्रकार वर्तमान में 203 कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।

ये भी पढ़े: संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने भूपेश सरकार से पूछा- कहां गया नियमितीकरण का वादा, काली पट्टी लगाकर किया काम


इनके इस्तीफे हुए मंजूर
सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जिन लोगों के इस्तीफे मंजूर (Resignation accept) कर लिए गए हैं, उनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापगढ़ में पदस्थ आरएमए मनिंदर सिंह जट्टाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुमगराकला के आरएम बैजनाथ कुर्रे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक नेल्सन एक्का,
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौरपुर के सत्यप्रकाश सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्मदापुर के खंड लेखा प्रबंधक बजरंग वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर के फीडिंग डिमांस्ट्रेटर उजेता तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली के व्हीबीडीटीएस विशाल सिन्हा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भफौली के एमटीएस आनंद मिश्रा,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुतुरमा के पीएडीए संजीव कुमार केरकेट्टा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर के प्रवीण कुमार वर्मा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोढागांव के सुनील कुमार शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो