scriptयहां मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी में कई पेड़ हुए धराशायी, बारिश के साथ ओले भी गिरे | Here's changes weather mood, Trees fell in storm, hail also | Patrika News

यहां मौसम का बदला मिजाज, तेज आंधी में कई पेड़ हुए धराशायी, बारिश के साथ ओले भी गिरे

locationअंबिकापुरPublished: Apr 08, 2019 07:12:04 pm

पेड़ गिरने से घंटों बाधित रहा आवागमन, तार टूटने से विद्युत आपूर्ति भी हो गई ठप

Fell tree

Tree fell

अंबिकापुर/बतौली. सरगुजा जिले में 2 दिन से मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। तेज हवा के साथ बारिश और ओले गिर रहे हैं। गर्मी से बेहाल लोगों को थोड़ी राहत जरूर महसूस हुई लेकिन कई जगह पर आंधी के कारण पेड़ गिरने से कई लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। जगह-जगह तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति भी ठप रही।

सरगुजा जिले के सोमवार की दोपहर अचानक मौसम बदलने से तेज अंधड़ के साथ बारिश व ओलावृष्टि हुई। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन तेज अंधड़ की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कई पेड़ धराशायी हो गए।
Hail raining
जिले के बतौली थाना रोड पर पेड़ सड़क पर गिरने से आवागमन बाधित हो गया। वहीं विद्युत तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई, इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लगातार दूसरे दिन मौसम का मिजाज बदलने से जिले में तेज हवा के साथ बारिश हुई। दोपहर से बदला मौसम शाम तक इसी हाल में रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो