scriptइस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने महिला आईएएस ने बनाई टास्क फोर्स की टीम, हैं ये अधिकारी | IAS creat Task force team to make this city smart city | Patrika News

इस शहर को स्मार्ट सिटी बनाने महिला आईएएस ने बनाई टास्क फोर्स की टीम, हैं ये अधिकारी

locationअंबिकापुरPublished: Jan 23, 2018 01:41:20 pm

कलक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन में शहर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने किया गया गठन, आईएएस व आईपीएम भी शामिल

Collector create Task force team

Collector create Task force team

अंबिकापुर. कलक्टर के मार्गदशन में शहर को स्मार्ट सिटी का स्वरूप देने सिटी टास्क फोर्स समिति का गठन किया गया है।

सिटी टास्क फोर्स समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कलक्टर ने कहा कि समिति के माध्यम से अंबिकापुर के रिंग रोड का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण, प्रतापपुर रोड निर्माण, शहर में सुगम यातायात व्यवस्था हेतु रूट का निर्धारण एवं क्रियान्वयन, सिटी बसों के लिए रूट का निर्धारण करते हुए सुव्यवस्थित संचालन, महामाया पहाड़ का सौन्दर्यीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, शहर में समस्याओं का निराकरण, प्रेरणा कोचिंग एवं प्रयास संस्था का उद्देश्यपूर्ण संचालन किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी टास्क फोर्स में आईपीएस सरगुजा पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, डीएफओ प्रियंका पाण्डेय, अपर कलक्टर निर्मल तिग्गा, जिला मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के संयुक्त संचालक सह अधीक्षक डॉ. एके. जायसवाल, सिटी मजिस्टे्रट प्रभाकर पाण्डेय, छत्तीसगढ़ सड़क विकास अभिकरण, लोक निर्माण विभाग,
राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता, जिला शिक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे.आर. नागवंशी, सहायक संचालक शिक्षा आशीष दुबे, नगर पालिक निगम की आयुक्त सूर्यकिरण तिवारी, नगर पालिक निगम के सहायक अभियंता रमेश सिंह, एनआरएलएम के प्रभारी योगेश उपाध्याय,
लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार रमेश मोर तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एसके. सिन्हा सदस्य सचिव बनाए गए हैं। बैठक के बाद कलक्टर व एसपी ने बेहतर यातायात की व्यवस्था हेतु देवीगंज रोड़, सदर रोड, ब्रम्ह रोड, गुदरी बाजार व अन्य मार्गों का निरीक्षण किया।
साथ ही शहर के निर्धारित सड़कों पर पार्किंग के लिए मार्किंग करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अंबिकापुर 2 लाख की आबादी वाले शहरों में स्वच्छता के मामले में सबसे टॉप पर है। इसके लिए उसे पुरस्कार भी मिल चुका है। अब इस सिटी को स्मार्ट बनाने की तैयारी चल रही है। पिछले वर्ष से रायपुरबिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो