scriptकलक्टर ने बनाए 11 रन तो एसपी का खाता भी नहीं खुला, ट्रेनी आईएएस की टीम 16 रन से विजयी | IAS cricket: Collector made 11 run and SP on duck, Trainee IAS won | Patrika News

कलक्टर ने बनाए 11 रन तो एसपी का खाता भी नहीं खुला, ट्रेनी आईएएस की टीम 16 रन से विजयी

locationअंबिकापुरPublished: Jan 22, 2020 08:34:15 pm

IAS Cricket: दूसरे मैच में जिला प्रशासन की टीम ने 1 रन से दर्ज की रोमांचक जीत, मसूरी से अंबिकापुर पहुंची ़18 सदस्यीय प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने किया मैनपाट के रहस्यमयी स्थलों का भ्रमण

कलक्टर ने बनाए 11 रन तो एसपी का खाता भी नहीं खुला, ट्रेनी आईएएस की टीम 16 रन से विजयी

Cricket match

अंबिकापुर. आईएएस प्रशिक्षण अकादमी मसूरी से मंगलवार को 18 प्रशिक्षु आईएएस शहर के स्वच्छता अभियान को देखने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे। बुधवार को टीम के सदस्यों ने मैनपाट पहुंचकर वहां के रहस्यमयी जगहों का जायजा लिया और जानकारी एकत्रित की।
दोपहर बाद जिला प्रशासन व प्रशिक्षु आईएएस के बीच क्रिकेट के 2 मैच खेले गए। पहला मैच प्रशिक्षु आईएस ने 16 रन से जबकि दूसरा मैच जिला प्रशासन की टीम ने 1 रन से जीता। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने एक-दूसरे के शॉट्स पर तालियां बजाईं। (IAS cricket)

आईएएस प्रशिक्षण अकादमी मसूरी से आए 18 प्रशिक्षु आईएएस का दल बुधवार को भ्रमण के दूसरे दिन सबसे पहले मैनपाठ पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम व ग्राम पंचायत के सीईओ के साथ विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।
कलक्टर ने बनाए 11 रन तो एसपी का खाता भी नहीं खुला, ट्रेनी आईएएस की टीम 16 रन से विजयी
प्रशिक्षु आईएएस दल में फिजिक्स विषय के जानकारों ने उल्टापानी पहुंचकर बताया कि इस तरह का स्थल देश में तीन-चार जगह ही है। उन्होंने इसके साथ ही दलदली में पहुंच जमीन के स्पंज करने की जानकारी ली।
मैनपाट से वापस लौटने के बाद अंबिकापुर के होमगार्ड मैदान में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ क्रिकेट मैच खेला। इस दौरान साक्षरता अभियान के गिरीश गुप्ता व रविशंकर पाण्डेय उपस्थित थे।

कलक्टर ने बनाए 11 रन तो एसपी का खाता भी नहीं खुला, ट्रेनी आईएएस की टीम 16 रन से विजयी
पहला मैच जीता प्रशिक्षु आईएएस टीम ने
होमगार्ड मैदान में प्रशिक्षु आईएएस के साथ जिला प्रशासन की टीम ने क्रिकेट मैच खेला। पहले मैच में जिला प्रशासन की टीम को प्रशिक्षु आईएएस की टीम ने 16 रन से पराजित कर दिया।
मैच में कलक्टर डॉ. सारांश मित्तर 11 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि एसपी आशुतोष सिंह खाता तक नहीं खोल पाए। वहीं दूसरे मैच में जिला प्रशासन की टीम ने 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

अंबिकापुर में क्रिकेट मैच की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Cricket in Ambikapur

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो