scriptबिना नंबर की 2 बाइक से शहर आ रहे नशे के 3 सौदागर गिरफ्तार, मिलीं अवैध कफ सिरप व नींद की गोलियां | Illegal medicine: 3 illegal medicine businessman arrested by police | Patrika News

बिना नंबर की 2 बाइक से शहर आ रहे नशे के 3 सौदागर गिरफ्तार, मिलीं अवैध कफ सिरप व नींद की गोलियां

locationअंबिकापुरPublished: Jun 17, 2021 06:52:31 pm

Illegal medicine: नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस (Kotwali police) को मिली सफलता

Illegal drugs

Illegal medicine smugglers arrested

अंबिकापुर. उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों, नशेडिय़ों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बुधवार की शाम को कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने अवैध कफ सिरप व नशीली टैबलेट्स के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
तीनों राजपुर की ओर से दो बाइक पर सवार होकर अंबिकापुर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने शहर के संजय पार्क के पास से घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

अवैध नशीली दवाइयां व कफ सिरप बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार


कोतवाली टीआई तरसीला टोप्पो ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा, अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा द्वारा बाहर से आकर रह रहे किराएदारों की तस्दीकी करने व संदिग्धों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया था।
बुधवार को किराएदारों की तस्दीकी व संदिग्धों की धरपकड़ अभियान कोतवाली पुलिस द्वारा संजय पार्क के पास की जा रही थी, उसी समय बिना नंबर की पल्सर व अपाचे बाइक पर सवार होकर शहर की ओर आ रहे 3 युवक पुलिस को देखकर हाथ में रखा झोला व बैग लेकर भागने लगे, इसके बाद पुलिस टीम ने उनका पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ व तलाशी ली गई तो झोला व बैग में कफ सिरप, नींद की प्रतिबंधित गोलियां मिलीं।

कार पर लिखवा रखा था प्रेस लेकिन पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर पकड़ा तो डिक्की में मिलीं नशीली दवाइयां व इंजेक्शन

आरोपी अमित कुशवाहा निवासी आरागाही रामानुजगंज के कब्जे से एक सफेद रंग अपाचे बाइक, कफ सिरप 10 नग व नींद की गोलियां 1200 नग, आरोपी पिं्रस गुप्ता निवासी आरागाही रामानुजगंज के कब्जे से कफ सिरप 13 नग व नींद की गोली 600 नग तथा आरोपी संतोष पाल निवासी रामानुजगंज के कब्जे से एक काला रंग का बिना नंबर पल्सर मोटरसायकल, कफ सिरप 13 नग व नींद की गोलियां 210 नग बरामद की गईं। कुल 36 नग कफ सिरप व 2010 नग नींद की गोलियां जब्त की गई हंै।

तीनों को भेजा गया जेल
अवैध कफ सिरप व नशीली गोलियां मिलने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को एनडीपीएस सी के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कार्यवाही में निरीक्षक तरसीला टोप्पो, सउनि संजय गुप्ता, सउनि सरफराज फिरदौसी, सउनि प्रमोद पाण्डेय, सउनी डाकेश्वर, प्रआर बालमुकुन्द सिंह, आरक्षक जयदीप सिंह, इद्रीश खान, कुन्दन सिंह, राहुल सिंह, सजीव चौबे, अरविंद उपाध्याय व सैनिक रणविजय सिंह मुख्य रूप से सक्रिय रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो