कलेक्टर (Surguja Collector) ने समिति प्रबंधक को इस किसान के द्वारा पहले बेचे गए धान की भी जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समिति प्रबंधक और ऑपरेटर धान की गुणवत्ता पर कड़ाई से नजर रखें। शासन के काम में पूरी ईमानदारी बरतें। किसी भी मिलर के द्वारा मिलावटी धान (Mixed Paddy) मिलने की शिकायत आएगी तो समिति प्रबंधक और ऑपरेटर पर कार्यवाही होगी।
जमगला उपार्जन केंद्र में अब तक 67 हजार 521 क्विंटल धान की खरीदी 13 46 किसानों से की गई है। यहां 1523 किसान पंजीकृत है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन, एसडीएम अनिकेत साहू, तहसीलदार सुभाष शुक्ला, नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धु्रर्वे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
IMAGE CREDIT: Collector inspected Paddy procurement center दूसरे किसान का धान लेकर आया था बेचनेनिम्हा उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्राम लैंगा का किसान वीरेंद्र सिंह 100 बोरी धान सूरजपुर जिले से लेकर बेचने आया था। वहीं एक किसान जगन्नाथ पैकरा पीडीएस दुकान से 20 बोरी नया जूट के बारदाने में धान लेकर आया था।
कलेक्टर ने दोनों किसानों के धान को जब्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में ड्यूटीरत पटवारी की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अन्य हल्के में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए।
किराना दुकान में छापा मारकर एसडीएम ने जब्त किए 1100 बोरी धान, इधर पूर्व समिति प्रबंधक व कंप्यूटर ऑपरेटर पर एफआईआर टोकन निरस्त करने के निर्देशकलक्टर कहा कि टोकन कटने के बाद भी किसानों द्वारा धान बेचने नहीं आने पर उनकी टोकन निरस्त करें। धान की उठाव के लिए केवल टीओ जारी करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की धान खरीदी की ऑनलाई एण्ट्री खरीदी समाप्त होने के तत्काल बाद पूरा करें। गौरतलब है कि निम्हा उपार्जन केन्द्र में 39 हजार क्विंटल की धान खरीदी हो चुकी है। यहां 866 पंजीकृत किसानों में से केवल 30 किसान धान बेचने में शेष हैं।