तस्करों ने एक ही दिन में काट डाले 150 से अधिक पेड़, कार्रवाई की जगह जिम्मेदार सो रहे चैन की नींद
अंबिकापुरPublished: May 23, 2023 05:14:50 pm
Illegal trees cut: सरगुजा जिले के लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डडग़ांव में मशीन लगाकर दे दी गई पेड़ों की बलि, नायब तहसीलदार का कहना हमने वन विभाग को दी थी सूचना, जबकि रेंजर बोलीं- मुझे नहीं मिली सूचना


Smugglers cut trees in Dadgaon village
अंबिकापुर. Illegal trees cut: राजस्व अधिकारियों की उदासीनता के कारण लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के डडग़ांव में तस्करों द्वारा 150 से अधिक पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई। इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई होने से पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन जिले के जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं है। केवल इन्हें मोटी कमाई से मतलब है। बताया जा रहा है कि तस्करों ने एक दिन में डेढ सौ से अधिक पेड़ों की कटाई करा दी।