इंदिरा आवास दिला देंगे कहकर मामा-भांजे ने महिला से की थी ऐसी हरकत, डेढ़ साल बाद गए जेल
अंबिकापुरPublished: Dec 04, 2022 09:19:26 pm
Indira Awas: महिला ने पुलिस को बताया था कि 2 युवक डेढ़ साल पहले आए थे घर में, पुलिस दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लंबे समय से कर रही थी खोजबीन


2 accused arrested
अंबिकापुर. इंदिरा आवास योजना का आवेदन भरवाने के नाम पर एक महिला से 2 युवकों ने आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज की मांग की। फिर थंब मशीन में उसका अंगूठा लगवाकर उसके खाते से 20 हजार रुपए पार कर दिए। मामला मार्च 2021 की है। इस मामले में महिला की रिपोर्ट पर मणिपुर चौकी पुलिस ने ठग मामा-भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।