झारखंड के गढ़वा निवासी अतिकुर रहमान पिता रहमतुल्ला अंसारी 42 वर्ष अवैध नशीली कफ सिरप की सप्लाई करता था। उसके द्वारा गिरोह बनाकर सरगुजा व बिलासपुर संभाग तथा उसके आस-पास के इलाकों में नशीली दवाइयों की सप्लाई की जाती थी।
सरगना अतिकुर रहमान 50 हजार रुपए कीमत की 125 नग अवैध कफ सिरप लेकर केजीएन मेडिकल एजेंसी के संचालक को सप्लाई करने पहुंचा था। वह सोनपुर खनिज बैरियर के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था।
इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 125 नग सिरप भी जब्त किया।
गिरोह के 5 अन्य सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य सरगना की निशानदेही पर उसके गिरोह के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम कतकालो के खालपारा निवासी रवि कुमार राजवाड़े पिता जगेश्वर लाल 25 वर्ष, अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मो. असलम पिता मो. शरीफ 38 वर्ष, बरियों बस स्टैंड निवासी विकास दास उर्फ मुन्ना पिता धुनकधारी पनिका 20 वर्ष,
गिरोह के 5 अन्य सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य सरगना की निशानदेही पर उसके गिरोह के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम कतकालो के खालपारा निवासी रवि कुमार राजवाड़े पिता जगेश्वर लाल 25 वर्ष, अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मो. असलम पिता मो. शरीफ 38 वर्ष, बरियों बस स्टैंड निवासी विकास दास उर्फ मुन्ना पिता धुनकधारी पनिका 20 वर्ष,
लुंड्रा के ग्राम बेहराडीह सेमपारा निवासी मो. आरिफ खान पिता अब्बदुल रहमान 36 वर्ष तथा शहर के नमनाकला हाउसिंग बोर्ड निवासी रंजीत चौधरी पिता कृष्णा चौधरी 24 वर्ष शामिल हैं। वहीं अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने सरगना समेत अन्य पांचों को धारा 21सी 29, 27, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
2 तस्कर पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
इससे पूर्व 21 मार्च को बतौली थानांतर्गत नशीली कफ सिरप के साथ छोटू तथा 23 मार्च को अंबिकापुर कोतवाली अंतर्गत राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इन दोनों के कब्जे से जब्त नशीली कफ सिरप व अतिकुर रहमान से मिले कफ सिरप के बैच नंबर एक ही हैं।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में कोतवाली टीआई भारद्वाज सिंह, निरीक्षक दिलबाग सिंह, गांधीनगर टीआई एलरीक लकडा, उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, एसआई सरफराज फिरदौसी, एएसआई राजेश्वर महंत, आरक्षक मंटु गुप्ता, कुन्दन सिंह, शिव राजवाड़े, विमल कुमार, शाहबाज अंसारी, सीनु फिरदौसी, मनीष सिंह, अतुल सिंह, विरेन्द्र पैंकरा, जितेश साहु व राकेश एक्का शामिल थे।