scriptजनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टीम सभी जिलों में करेगी खाद-बीज समितियों का निरीक्षण, ये हैं टीम में | Janta Congress Chhattisgarh: JCCJ will do inspection of seed committee | Patrika News

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टीम सभी जिलों में करेगी खाद-बीज समितियों का निरीक्षण, ये हैं टीम में

locationअंबिकापुरPublished: Jun 16, 2021 07:41:48 pm

Janta Congress Chhattisgarh: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभागाध्यक्ष दानिश रफीक (Danish Rafique) ने सरगुजा, कोरिया (Koria), बलरामपुर व सूरजपुर (Surajpur) जिले के लिए किया गठन

Janta Congress Chhattisgarh Jogi

Danish Rafique

अंबिकापुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (Janta Congress Chhattisgarh) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देशानुसार खाद बीज समितियों के निरीक्षण हेतु सरगुजा संभाग के समस्त जिलों में समिति का गठन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक (Danish Rafique) के द्वारा किया गया।
समिति के माध्यम से शासकीय खाद समितियों में जाकर जांच की जाएगी कि कितने किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता समिति द्वारा कराई जा रही है और किन समितियों में खाद एवं बीज की कमी है। साथ ही साथ इस कमेटी के माध्यम से खरीदी गई धान समितियों पर भी निगरानी रखी जाएगी।
किन-किन धान समितियों में खरीदे गए धान का उठाव नहीं हुआ है उसकी जानकारी भी इसी समिति द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को दी जाएगी।

जनता कांग्रेस ने अंबिकापुर विधानसभा प्रत्याशी के लिए जिलाध्यक्ष दानिश के नाम पर लगाई मुहर

अंबिकापुर समिति में जिलाध्यक्ष देवेश प्रताप सिंह के साथ ज्योति राजेश सिंह, राजन सिन्हा, विमल सिंह, नीरज पांडेय, आमिर सोहेल, रचित मिश्रा, रमी सिद्दीकी , राधेश्याम कुशवाहा, केआर कौशिक शामिल हैं। साथ ही अंबिकापुर में दूसरी कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें ग्रामीण जिला अध्यक्ष जयभगवान अग्रवाल, गौहर अली, हेमा तिर्की, राजेश गिरी, जुबेर अहमद, उमेश दुबे, दिनेश यादव, पवन अजगले, सुभाष एक्का, देव नारायण यादव, काशी यादव, बाल भगवान यादव, पुरुषोत्तम पैकरा, करीमन राम, अरुण प्रजापति, बालेश्वर गुप्ता शामिल हैं।
वहीं सूरजपुर जिले में जिला अध्यक्ष संजीत यादव के साथ अभिषेक सिंह, नीरज सिंह, इमाम हसन, शकील अहमद, संजीव सेठी, राहुल सिंह, विक्की समद्दार, कुंदन विश्वकर्मा, चेतन राजवाड़े व सरफराज खान के नाम हैं।
कोरिया व बलरामपुर जिले में इनकी नियुक्ति
कोरिया जिले (Koria District) में जिला अध्यक्ष शाहिद महमूद के साथ फणीन्द्र हमाम मिश्रा, आदित्य राज्य डेविड, विजय कमरो, सौरव गुप्ता, उदय सिंह, राजेंद्र प्रधान, मोहम्मद शहजाद, रामदेव लाकड़ा, फैजान रजा, अधिवक्ता समुंदर राज शामिल हैं।

युकां के राष्ट्रीय सचिव ने समर्थकों के साथ छोड़ा CONGRESS का साथ


इसके अलावा बलरामपुर जिले में समिति के सदस्य जिला अध्यक्ष संतोष इंजीनियर, अजय यादव, शिवचरण पांडेए, दीपक बुनकर, राजू जतरे, देवधन भगत, प्रदीप ठाकुर, दर्जनों राव अरुण तिर्की, बबली पैकरा, जयंती कुजूर, सुरेश जयसवाल, आयुष गुप्ता, ज्ञानी सिंह, रामधनी सिंह के नाम हैं।

वरिष्ठ नेता करेंगे निगरानी
संभागीय अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ द्वारा बनाई गई समितियों की निगरानी पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष अतुल सिंह एवं सुखु यादव करेंगे।
दानिश रफीक ने बताया कि 21 जून को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे का स्थापना दिवस सरगुजा संभाग में जोर-शोर से मनाया जाएगा। सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें संभाग के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो