नक्सली हमले में शहीद जवानों को जोगी कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, सीएम से मांगा इस्तीफा
सुकमा में नक्सलियों द्वारा की गई आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 9 जवान हो गए शहीद, गांधी चौक पर कैंडल जलाकर किया नमन

अंबिकापुर. सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए। इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम स्थानीय गांधी चौक पर एक शोकसभा का आयोजन किया। यहां उन्होंने शहीद जवानों को नमन करते हुए 2 मिनट का मौर रखा तथा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को जमकर कोसा तथा मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी मांगा।
यह भी पढ़ें : नक्सली हमले में 9 जवान शहीद, खबर मिलते ही रमन के इस मंत्री ने स्थगित कर दी यात्रा
सुकमा में शहीद जवानों को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सरगुजा द्वारा मंगलवार को स्थानीय गांधी चौक पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला अध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया देश की रक्षा में लगे जवानों एवं आम नागरिकों की सुरक्षा करने में सक्षम नही हैं। माओवादी गतिविधियां प्रदेश में लगातार बढी हैं।
बेकसूर लोगों के खून से बस्तर की धरती रंगी जा रही है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में अजीत जोगी की सरकार आएगी तो वे जवानों व आम जनता की सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाकर सभी की सुरक्षा देंगे।

इस दौरान सुरेंद्र चौधरी, देवेश प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह छाबड़ा, संतोष यादव, नितिन गुप्ता, संजय गोयन, नईम इराकी, मो. कलीम अंसारी, रोमी सिद्दीकी, मुजीबुल रहमान, सुभाष साहू, शैलेंद्र वर्मा, प्रशांत श्रीवास्तव, अनीश रफीक, निशांत सिंह गोल्डी, नीरज पांडेय, स्वर्णिम शुक्ला, अनूप लकड़ा, रामजीवित तिर्की, रमीज, इरफान, प्रिंस, सद्दाम, सोनू, गुड्डू, पिंटू, सूरज, अजहर, दुलारे, आरजू, अकरम, रोहित सुब्बा, मोंटी, शाहिद मिर्जा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Ambikapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज