गौरतलब है कि स्नेकमैन के नाम से मशहूर अंबिकापुर के सत्यम द्विवेदी सभी बेजुबानों का उपचार, खाना-पीना इत्यादि अपने साथियों, शिफ्तैन रजा, प्रणव गर्ग, मोहक बंसल, हिमाशु गोयल, राशिद जमाल, अमान अली, शोएब अख्तर के साथ मिल कर कर रहे हंै।
इसी कड़ी में सत्यम व उनके साथी शिफ्तैन ने घायल श्वान के लिए कृत्रिम पैर (वॉकर) तैयार किया है। श्वान के वॉकर से चलने से उसे नया जीवन मिलने जैसा है।
यह भी पढ़ें
Video: शहर में कई दिनों से घूम रहा था ये दुर्लभ जीव, स्नेकमैन सत्यम ने पकड़ा हम आपको बता दें कि स्नेकमैन सत्यम (Snakeman Satyam) द्वारा 2500 से भी अधिक सांपों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा चुका है। इसके अलावा 4 महीने पूर्व शहर के लोगों को भयभीत कर रहे मोनस्टर लिजार्ड को भी पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द किया गया था। यह भी पढ़ें
इंसानों को बचाने की इस तकनीक से स्नेकमैन सत्यम ने नाग सांप की बचाई जान, राज्य में पहली बार हुआ ऐसा यूट्यूब में देखकर सूझी तरकीब
दरअसल यह पशु पुनर्वास केंद्र (animal rehabilitation center) में लाया गया श्वान दोनों पैर से अपाहिज है, बाकी के दो पैरों से भी चलते वक्त कटने की वजह से खून का रिसाव हो रहा था। बस इसे देख स्नेकमैन सत्यम और साथियों ने यूट्यूब में देख कर कुछ साधनों से 1000 के खर्चे से नया कृत्रिम पैर (वॉकर) तैयार कर दिया है।